Date: 26/07/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

राहुल गांधी ने शुरू की दशरथ मांझी के घर का निर्माण ,चुनाव के समय आ फंसे राजनीति चर्चे में 
 

7/22/2025 6:23:01 PM IST

105
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
gya  jee : कांग्रेस  नेता राहुल गांधी ने दशरथ मांझी के परिवार से पिछले महीने जून महीने में मुलाक़ात की थी।  अब दशरथ मांझी के परिवार के लिए राहुल गांधी ने बड़ा तोहफा दिया है।  उस सौगात को सौंपने के लिए खुद राहुल गांधी गया पहुंचेंगे।  हालांकि अभी उस सौगात को सौंपने की तिथी निर्धारित नहीं हुई है ।  क्योंकि उस को पूरा होने में कुछ समय लगेगा।  राहुल गांधी से मिली सौगात से दशरथ मांझी के परिवार के लोग भी खुश हैं।  उनका कहना है कि उनके घर कई  बड़े नेता अभिनेता आए । लेकिन किसी ने वह काम नहीं किया जो राहुल गांधी ने उनके लिए कर दिया है। असल में कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी पिछले महीने जून 2025 में बिहार के गया और राजगीर के एक दिवसीय दौरे पर थे।   राजगीर जाने के क्रम में उन्हों ने स्व बाबा दशरथ मांझी के परिवार से मुलाकात की थी । राहुल गांधी जिस मिट्टी के मकान में बैठकर परिवार के लोगों से मुलाकात की थी। अब उस मकान को पक्का मकान कराया जा रहा है।  हालांकि ये कोई और नहीं बल्कि खुद राहुल गांधी कर वा रहे हैं।  दशरथ मांझी के एकलौते पुत्र भगीरथ मांझी के परिवार के लिए वो एक घर का निर्माण करा रहे हैं।  घर के निर्माण का कार्य तेज गति के साथ हो रहा है।  भगीरथ मांझी के दामाद मिथुन मांझी ने बताया कि राहुल गांधी की टीम की देख भाल में उनके मकानका निर्माण कराया जा रहा है। गया के गहलौर गांव में स्थित दशरथ मांझी के आवास पर भगीरथ मांझी और उनके परिवार के अन्य सदस्य से जब राहुल गांधी ने मुलाकात की थी , तब किसी को राहुल गांधी ने पक्के और नए मकान के निर्माण कराने की बात नहीं कही थी।  लेकिन जब वो गया से दिल्ली वापिस हुए तब उस के 10 दिनों के अंदर राहुल गांधी की टीम ने दशरथ मांझी के घर पहुंच कर सर्वे किया।  भगीरथ मांझी बताते हैं कि तब भी परिवार के लोगों को मालूम नहीं चला कि राहुल गांधी की टीम सर्वे कर रही है।  भागीरथ ने कहा कि उन से पूछा गया कि उन्हें कितने कमरे की और घर में किन-किन सामानों की जरूरत है।  भगीरथ मांझी कहते हैं कि हम ने जो भी टिम को जरूरत के अनुसार बताया उसी के अनुसार अब हमारे घर का निर्माण हो रहा है।  टीम ने जब सर्व कर लिया तब टीम ने राहुल गांधी से बात की और उन्हें जानकारी दी ।  जिसके के बाद हमें बताया गया कि उनके घर का निर्माण राहुल गांधी कराना चाहते हैं।  उन्हों ने मुझ से अनुमति मांगी और फिर उनके घर के निर्माण का कार्य शुरू हुआ।  हालांकि रजनीतिक गलियारे इसको लेकर तरह तरह की चर्चाएं हैं। 
 
 
गया जी से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज कुमार की रिपोर्ट