Date: 26/07/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बिहार विधानसभा चुनाव में लोजपा (आर ) 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की कर रही है तैयारी    

7/24/2025 5:04:35 PM IST

46
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jahanabad  : बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान एनडीए पूरी तरह से एक जुट है। यह दावा है लोजपा (आर ) के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पांडे का। उन्होंने कहा कि हमारे नेता चिराग पासवान हमेशा कहते हैं कि हम 243 सीटों पर अपनी तैयारी कर रहे हैं। इसका साफ मतलब है कि जहां से हमारे प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे वहां एवं जहां से एनडीए के प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे उन तमाम सीटों पर हमारे दल के लोग जोर-जोर से प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार प्रसार कर उनकी जीत सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि आज मतदाता पुनरीक्षण के नाम पर विपक्ष के लोग जो बिहार में अफवाह फैला रहे हैं और आम लोगों को गुमराह कर रहे हैं। ऐसे में साफ दिखता है कि वे लोग अपनी गिरते साख को बचा नहीं पा रहे हैं आने वाले विधानसभा के चुनाव में विपक्ष का कहीं कोई आता पता नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण काम जो चल रहा है उसमें चुनाव आयोग ने साफ कर दिया है कि जो लोग भारत के रहने वाले हैं उनका नाम मतदाता सूची में रहेगा और जो लोग घुसपैठ कर भारत में आ गए हैं वैसे लोगों को मतदाता सूची से नाम हटाया जा रहा है। यह देश की बात है और चुनाव आयोग एक निष्पक्ष मतदाता सूची बनाना चाह रहे हैं। इस पर कोई वाद विवाद कर रहा है तो वह गलत है। दरअसल आगामी 26 जुलाई को गयाजी के गांधी मैदान में चिराग पासवान के आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर लोजपा (आर) के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पांडे आज जहानाबाद पहुंचकर लोजपा के कार्यकर्ताओं को सम्मेलन में भारी संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।
 
 
जहानाबाद से कोयलबचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट