Date: 12/08/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

क्रिकेट बोर्ड अब सरकारी निगरानी में :  National Sports Governance Bill, 2025 संसद में प्रस्तुत

7/23/2025 1:47:15 PM IST

70
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash
 
Delhi : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को अब National Sports Governance Bill, 2025 के दायरे में शामिल किया जा रहा है। खेल मंत्रालय के एक शीर्ष सूत्र के अनुसार, संसद में प्रस्तुत इस विधेयक के पारित होने पर BCCI सहित सभी राष्ट्रीय खेल महासंघों को नए बनाए गए National Sports Board (NSB) से मान्यता प्राप्त करनी पड़ेगी, भले ही ये संगठन सरकारी वित्तीय सहायता पर निर्भर न हों। विधेयक के लागू होने के बाद BCCI को स्वायत्त संस्था ही बने रहने की अनुमति होगी, लेकिन उसके द्वारा चुनाव, चयन, वित्तीय रिपोर्टिंग और विवाद समाधान जैसे मामलों को अब National Sports Tribunal के समक्ष ले जाना होगा । इस कदम का उद्देश्य खेल प्रशासन में पारदर्शिता, जवाबदेही और समयबद्ध शिकायत निवारण सुनिश्चित करना है, साथ ही उम्र सीमा और कार्यकाल जैसे नियमों को मानकीकृत करना है। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क