Date: 15/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बालू तस्करी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, 12 ट्रैक्टर जब्त

7/23/2025 1:47:15 PM IST

142
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By -Vikash 
 
Asansole : दक्षिण विधानसभा के दामोदर नदी के डामरा घाट के दो जगह पर अवैध रूप से बालू तस्करी चल रही थी। इसी बीच राज्य में मानसून आ गया है जिस वजह से राज्य सरकार की तरफ से यह निर्देश जारी किया गया था कि किसी भी हालत में नदी से मशीन के सहायता से बालू का उत्खनन नहीं किया जा सकेगा, लेकिन प्रशासन को धत्ता बताकर अवैध रूप से बालू का उत्खनन चल रहा था। बालू के अवैध कारोबार की खबर पाकर कल देर रात आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी सेंट्रल 1 और रानीगंज नीमचा चौकी को साथ लेकर अभियान चलाया गया। दामोदर नदी के डामरा घाट पर छह बालू से भरे ट्रैक्टर थे। दूसरी तरफ बालूघाट के रास्ते पर बालू भर और छह ट्रैक्टर थे। पुलिस ने इन ट्रैक्टरों को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद सभी ट्रैक्टरों को आसनसोल साउथ थाना के हवाले कर दिया। 
 
आसनसोल से कोयलांचल लाइव के लिए रिक्की की रिपोर्ट