Date: 11/09/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

प्राइवेट इलेक्ट्रिक इंजीनियर को मारी गोली, अपराधी फरार, पुलिस छानबीन में जुटी

7/23/2025 5:13:18 PM IST

101
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Aara : उदवंतनगर थाना क्षेत्र स्थित बेलाउर गांव के 1 नंबर बस स्टैंड के पास आज सुबह बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने प्राइवेट इलेक्ट्रिक इंजीनियर समेत दो युवकों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। इस फायरिंग की घटना में एक युवक धर्मेंद्र कुमार की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि दूसरा युवक राजू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक धर्मेंद्र कुमार, उम्र 32 वर्ष, पवना थाना क्षेत्र के पवार गांव का निवासी हैं। वहीं घायल युवक राजू कुमार, जो एक प्राइवेट इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हैं, जो फिलहाल मुंबई में काम करते हैं और वो भी पवार गांव के ही रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि राजू कुमार आज सुबह अपने दोस्त धर्मेंद्र के साथ बाइक से आरा रेलवे स्टेशन ट्रेन पकड़ने जा रहे थे। उनके साथ उनका 7 वर्षीय बेटा ऋषभ कुमार भी मौजूद था। लेकिन बेलाउर के पास जैसे ही वे पहुंचे, इसी दौरान बाइक सवार तीन अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और गोलियों की बौछार कर दी। घटना के पीछे पूर्व के जमीन विवाद की आशंका जताई जा रही है। जख्मी इंजीनियर को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। इधर घटना की सूचना मिलते ही उदवंतनगर थाना समेत स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस अपराधियों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ तकनीकी जांच में भी जुट गई है। फिलहाल इस गोलीकांड ने इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग दहशत में हैं।
 
आरा से कोयलांचल लाइव के लिए आशुतोष पांडेय की रिपोर्ट