Date: 27/07/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पति के जेल जाते ही पत्नी प्रेमी संग हुई फरार, बच्चे भगवान भरोसे

7/26/2025 11:43:19 AM IST

60
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By -Vikash  
 
Munger : पुत कपूत सुने है पर यहाँ माता बनी कुमाता। इस कलयुगी माता के सर आशिकी का ऐसा बुखार चढ़ा कि वह पति के जेल जाते ही अपने तीन बच्चों को छोड़ अपने आशिक के साथ हुई फरार। पूरा मामला आदर्श थाना क्षेत्र के वलीपुर दलित बस्ती में रहने वाली एक कलयुगी मां रूपा ने तीन मासूम बच्चे को छोड़कर पड़ोस के प्रेम कुमार के साथ फरार हो गई। मां के फरार होने के बाद मासूम बच्चे अपने माता-पिता को खोजने एवं खाने-पीने के लिए इधर-उधर भटकते देखे जा रहे हैं। दरअसल एक माह पहले जब रूपा देवी अपने आशिक के साथ मुंगेर के कंपनी गार्डन में बैठ प्रेम की पाठ पढ़ रही थी कि तभी पति राहुल वहां पहुंच उसके आशिक को चाकू मार घायल कर दिया । जिसके बाद पति को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया । जिसके बाद पत्नी को तो आजादी ही मिल गई, और अब खुल कर अपने प्रेमी के साथ सारी हदों को पार कर प्रेम में इतनी डूब गई कि उसे अपने तीन छोटे छोटे बच्चे सृष्टि, रुद्र एवं सिद्धार्थ की भी चिंता नहीं रही और वह उन बच्चों को छोड़ फरार हो गई । जिसके बाद उन बच्चों के भरण पोषण के लाले पड़ गए । मां के फरार होने के बाद तीनों बच्चे अपने घर के दरवाजे पर भूखे प्यासे रहकर मां का आने का इंतजार कर रहे थे। वलीपुर दलित बस्ती में इस तरह की घटना होने की सूचना होते ही सामाजिक स्तर और थाना के स्तर पर इन बच्चों के देखभाल को ले पहल किया जा रहा है। रूपा देवी और उसका प्रेमी, प्रेम कुमार के द्वारा साजिश रच कर पति राहुल को जेल भेज खुद प्रेमी के साथ फरार हो गई और तो और बच्चों को भी छोड़ गई है । इस तरह का कलयुगी मां के द्वारा सारे रिश्तों को तार तार कर दिया गया ।  अब सामाजिक और प्रशासनिक स्तर पर इन बच्चों के देखभाल का जिम्मा उठाया जा रहा है ।
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मो. इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट