Date: 27/07/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पीसी एंड पीएनडीटी टीम ने की अशर्फी व आम्रपाली हॉस्पिटल की जांच,अशर्फी हॉस्पिटल में मिली कई खामियां

7/26/2025 8:01:18 PM IST

43
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : धनबाद सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा के नेतृत्व में आज पीसी एंड पीएनडीटी टीम ने अशर्फी हॉस्पिटल तथा अम्रपाली सिटी हॉस्पिटल की जांच की। जांच के बाद सिविल सर्जन ने बताया कि यह रूटीन जांच थी। जांच के दौरान अशर्फी हॉस्पिटल के रसोई घर के रखरखाव में त्रुटि पाई गयी है। मरीजों को दिए जाने वाले भोजन में भी अनियमितता मिली है। वहीं क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के अंतर्गत रिसेप्शन एरिया में अस्पताल के रजिस्ट्रेशन से संबंधित कोई डिस्प्ले नहीं था। फायर एनओसी भी प्रदर्शित नहीं था। रिसेप्शन काउंटर में बेड चार्ज का लिस्ट रखना जरूरी है, परंतु वह भी नदारत था। 
इसके बाद टीम ने आम्रपाली सिटी हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। यहां भारी अनियमितता देखने को मिली। आम्रपाली सिटी हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन फेल था। जबकि वहां बिना किसी डॉक्टर के एक मरीज का इलाज चल रहा था। सिविल सर्जन ने बताया कि आम्रपाली सिटी हॉस्पिटल में डॉ एस.के. दास का फोटो लगा था। जब उनसे फोन कर पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वे इस अस्पताल में नहीं जाते हैं।
उन्होंने बताया कि बिना रजिस्ट्रेशन अस्पताल चलाने पर भारी जुर्माना का प्रावधान है। इसका आकलन कर आम्रपाली सिटी हॉस्पिटल से जुर्माना वसूला जाएगा। जांच टीम में सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा, डॉ विकास कुमार राणा, कार्यपालक दंडाधिकारी नारायण राम, फूड सेफ्टी ऑफिसर राजा कुमार, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉ राकेश इंदर, रत्नेश श्रीवास्तव, डॉ मंजु दास, रेडियोलॉजिस्ट डॉ शम्स तबरेज, निता सिन्हा, पूजा रत्नाकर शामिल थे।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क