Date: 27/07/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बाघमारा में अवैध खनन के बाद चाल धंसी,आजसू के सांसद प्रतिनिधि गिरधारी महतो ने कहा गलत स्थान पर हो रही खुदाई

7/26/2025 11:20:25 AM IST

17
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Saba Afrin 
 
Baghmara : बाघमारा थाना क्षेत्र के बीसीसीएल के ब्लॉक टू क्षेत्र अंतर्गत जमुनिया नदी किनारे मंगलवार की रात  अवैध कोयला खनन के दौरान चाल धंसने से दर्जन भर लोगों के दबे होने की खबर से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मंगलवार को गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी और पूर्वी जमशेदपुर के विधायक सरयू सिंह ने घटना स्थल पर जाकर जांच की मांग की। बुधवार को एनडीआरएफ की टीम धनबाद पहुंची थी। गुरुवार को शाम से रेस्क्यू कार्य चालू किया गया और रात बारह बजे तक कार्य किया। शुक्रवार को भी रेस्क्यू कार्य चालू किया गया। लेकिन किसी व्यक्ति के दबे होने का सबूत नहीं मिला है। बीसीसीएल के ब्लॉक टू महाप्रबंधक जे सी शाहा ने प्रेस संवाद में कहा कि मीडिया से मिले खबर पर बचाव कार्य किया जा रहा है जिसमें एनडीआरएफ की टीम भी लगी हुई है। श्री शाहा सांसद और विधायक का नाम लेने से बचते रहे और धनबाद की स्थिति का दुहाई देते रहे। वहीं गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के प्रतिनिधि गिरधारी महतो ने बताया कि बीसीसीएल प्रबंधन पूरी घटना को बदल रही है और गुमराह कर रही है। जिस स्थान पर रेस्क्यू किया जा रहा है वह वास्तविक घटना स्थल नहीं है। लीपापोती करने के लिए वास्तविक स्थल से दूर रेस्क्यू किया जा रहा है जो गलत है। 
 
बाघमारा से कोयलांचल लाइव के लिए काशीनाथ की रिपोर्ट