Date: 10/08/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 'अबकी बार बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' का लें संकल्प , गया गांधी मैदान में चिराग ने भरा चुनावी हुंकार 
 

7/26/2025 4:47:30 PM IST

53
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
 Gya jee  : आरक्षण का सगूफा रहा टांय टांय फिस ,न आरक्षण हटा न बिहारी।  ऐसे में फिर बिहार में अंधेरा जुग को दावत देने के बजाय बिहार के विकास की सोंचिय।  इस चुनावी मौसम कौन क्या कहता है उसके बजाय किसने कब क्या कहा था उस पर ध्यान दें। यह कहना लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का। वह गया का ऐतिहासिक गांधी मैदान से अगामी विधानसभा चुनाव की हुंकार  भरते हुए यह बात कही। इस दौरान उन्होंने कहा कि संकल्प लें  'अबकी बार बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट'। इसी के जरीय उन्होंने राजद पर जमकर हमला किया। चिराग ने कहा— देश को आजाद हुए 71 साल हो गए, बाकी राज्य तरक्की कर गए पर बिहार आज भी वहीं पिछड़ेपन में फंसा है। जिम्मेदार कौन है? उन्होंने सीधे-सीधे लालू यादव के 15 सालों का जिक्र किए बगैर कहा कि 1990 का दशक अपहरण, हत्या, डकैती और कब्जे का दौर था। उस अंधेरे को फिर से मत आने दिजिये। सभा में मौजूद भारी भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा— मैं राजनीति करने नहीं, बिहार का नक्शा बदलने आया हूं। हम 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' का सपना लेकर निकले हैं। चुनाव नजदीक है, ये सिर्फ सत्ता का नहीं, बिहार के भविष्य का चुनाव है। राजनीतिक हमला तेज करते हुए चिराग ने कहा— कुछ लोग माई समीकरण (मुस्लिम-यादव) की बात करते हैं, तो हमारे पास जो समीकरण है वह है M' मतलब महिलाएं और 'Y' मतलब युवा।" उन्होंने कहा कि आरक्षण और संविधान को लेकर डर फैलाया गया था, लेकिन लोकसभा चुनाव के बाद न आरक्षण खत्म हुआ, न संविधान। "जब तक चिराग पासवान जिंदा है, संविधान और आरक्षण कोई खत्म कोई नहीं कर सकता । चिराग ने अपने निजी संघर्षों का भी जिक्र किया। बोले— "पहले पार्टी तोड़ने की साजिश हुई, फिर मेरा घर तोड़ने की कोशिश हुई। लेकिन न मैं टूटा, न झुका और न कभी टूटूंगा। रोजगार और पलायन को लेकर उन्होंने सरकार पर निशाना साधा। कहा कि लाखों युवा बाहर मजदूरी कर रहे हैं। क्यों नहीं बिहार में उद्योग लगते? क्यों हमारे युवाओं को दिल्ली, पंजाब और मुंबई में पसीना बहाना पड़ता है ? अंत में उन्होंने भीड़ से अपील की— अकेला चिराग कुछ नहीं कर सकता। हर गांव, हर टोले में चिराग बनिए। बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट की सोच को फैलाइए। यही वक्त है बदलाव का! ऐसे में समय को जाया मत जाने दिजिये। 
 
 
गया जी से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज कुमार की रिपोर्ट