Date: 02/08/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

आईआईटी आईएसएम के 45 वें दीक्षांत समारोह में 1 अगस्त पहुंचेगी माननीय राष्ट्रपति ,तैयारी पूरी ,हेलीकॉप्टर की लैंडिंग व हुई ट्रायल रन

7/31/2025 7:48:44 PM IST

39
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू शुक्रवार, 1 अगस्त 2025, को आईआईटी आईएसएम के 45 वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी। वह शुक्रवार को सुबह 11:40 बजे धनबाद एयरपोर्ट पर आगमन निर्धारित है। माननीय राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर आज उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के नेतृत्व  में बरवाअड्डा एयरपोर्ट से आईआईटी आईएसएम के मुख्य समारोह स्थल तक कारकेड के साथ ट्रायल रन किया गया। इससे पूर्व उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने कारकेड में शामिल सभी वाहन चालकों को प्रोटोकॉल के महत्वपूर्ण बिंदुओं से अवगत कराया तथा उसका पालन करने का निर्देश दिया। इसके पश्चात एयरपोर्ट पर एयर फोर्स के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग एवं टेक ऑफ का ट्रायल किया गया। इसके बाद एयरपोर्ट से पायलट कार, वीवीआईपी कार, एम्बुलेंस सहित 50 से अधिक वाहनों के कारकेड के साथ पूरे रूट पर ट्रायल रन किया गया। इससे पूर्व उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने कारकेड में शामिल सभी वाहन चालकों को प्रोटोकॉल के महत्वपूर्ण बिंदुओं से अवगत कराया तथा उसका पालन करने का निर्देश दिया। इसके पश्चात एयरपोर्ट पर एयर फोर्स के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग एवं टेक ऑफ का ट्रायल किया गया। इसके बाद एयरपोर्ट से पायलट कार, वीवीआईपी कार, एम्बुलेंस सहित 50 से अधिक वाहनों के कारकेड के साथ पूरे रूट पर ट्रायल रन किया गया।इस अवसर पर उपायुक्त आदित्य रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक  प्रभात कुमार, छोटानागपुर प्रक्षेत्र (बोकारो जोन) के पुलिस महानिरीक्षक (आइजी)  क्रांति कुमार गढ़ीदेशी, उप विकास आयुक्त  सादात अनवर, नगर आयुक्त  रवि राज शर्मा, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, डीटीओ  दिवाकर सी द्विवेदी, सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा, अपर नगर आयुक्त कमलेश्वर नारायण, सहायक नगर आयुक्त  प्रकाश कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक आयुष कुमार के अलावा अन्य प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थें।
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क