Date: 10/08/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

Bigg Boss 19 की नई थीम: ‘घरवालों की सरकार, ऐसा पहली बार हुआ है इस सालों में,सलमान खान बोले 

8/9/2025 12:58:04 PM IST

18
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Saba Afrin 
 
Salman Khan Bigg Boss 19: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान हर साल टीवी पर ‘बिग बॉस’ के नाम से शो लेकर आते हैं. उनका ये शो पिछले 19 सालों से चल रहा है. हर साल नया सीजन ऑन एयर होता है. हालांकि, 19 सालों में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब शो का थीम पॉलिटिकल होगा. कुछ समय पहले ही एक प्रोमो वीडियो शेयर करके मेकर्स ने बताया था कि ‘बिग बॉस 19’ पॉलिटिकल थीम पर बेस्ड है. सलमान वीडियो में नेता के गेटअप में नजर आए थे. अब इस शो से जुड़ा एक नया वीडियो सामने आया है। 
 
सलमान खान ने 9 अगस्त को ‘बिग बॉस 19’ का नया प्रोमो वीडियो शेयर किया है. वीडियो में उनका अंदाज बिल्कुल एक नेता की तरह की लग रहा है. पूरा माहौल पॉलिटिकल दिखाई दे रहा है. सलमान खान एंट्री करते हैं और कहते हैं, “ऐसा पहली बार हुआ है 18-19 सालों में. इस बार ‘बिग बॉस’ के घर में ड्रामा क्रेजी, नहीं Democrazy होने वाला है। 
 
यहां देखें ‘बिग बॉस 19’ का प्रोमो वीडियो
वो आगे कहते हैं, “तो हर छोटा बड़ा फैसला घरवालों के हाथ में है. लगे रहो. घरवालों, जो भी करना चाहते हो करो. लेकिन अंजाम और आवाम के लिए तैयार रहो, क्योंकि ‘बिग बॉस’ में इस बार घरवालों की सरकार। 
 
कब से शुरू होगा ‘बिग बॉस 19’?
सलमान खान ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “इस बार बिग बॉस के घर का ड्रामा होगा Democrazy! क्या आप इस नए ट्विस्ट के लिए तैयार हैं.” ये सीजन 24 अगस्त से शुरू होने वाला है. कलर्स टीवी के साथ-साथ शो ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर भी स्ट्रीम होगा.
हर साल सलमान खान के तमाम फैंस को इस शो के नए सीजन का बेसब्री से इंतजार रहता है. इस प्रोमो वीडियो ने शो के लिए फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है. सोशल मीडिया पर फैंस इस शो का नए थीम और भाईजान का नया अंदाज देखने के लिए एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. साथ ही इस चीज की भी काफी चर्चा हो रही है कि इस बार कौन-कौन से सितारे इस शो का हिस्सा बनेंगे. हालांकि, कंटेस्टेंट को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क