Date: 10/08/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

भोपाल के डॉक्टर को बिग बॉस एंट्री के नाम पर 10 लाख रुपए की ठगी

8/9/2025 12:58:04 PM IST

13
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
टीवी रियलिटी शो बिग बॉस में एंट्री दिलाने का झांसा देकर भोपाल के डॉक्टर अभिनीत गुप्ता से 10 लाख रुपए की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में बिग बॉस में एंट्री करवाने के नाम पर डॉक्टर अभिनीत से मुंबई के जालसाज ने दस लाख रुपए ऐंठ लिए. अब इसकी एफआईआर दर्ज हुई है और पुलिस धोखेबाज की तलाश में लगी है. पीड़ित ने कहा कि उससे एक करोड़ रुपए मांगे गे थे, लेकिन कैश रुपए मांगे जाने की वजह से उसने इनकार कर दिया था। 
डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. अभिनीत गुप्ता ने अपने साथ हुई धोखेबाजी की पूरी कहानी पुलिस को बताई है. अभिनीत गुप्ता ने बताया कि 2022 में करण सिंह भोपाल ऑडिशन के लिए आए थे, जहां उनसे मेरी मुलाकात हुई और उन्होंने कहा कि आप बिग बॉस में ट्राइ क्यों नहीं करते. उन्होने कहा कि उनकी बिग बॉस में अच्छी पहचान है और वह मेरी बैकडोर एंट्री वहां करवा देंगे. उन्होंने एक करोड़ रुपए देने की बात कही. मैंने कहा कि मेरे पास उतने पैसे नहीं है, फिर वह मुंबई चले गए. उन्होंने फोन पर मेरी बात अपने सहयोगियों से करवाई. उन्होंने मुझसे 60 लाख रुपए देने की बात की और कैश पैसे देने की बात कही। 
 
बिग बॉस में एंट्री दिलाने के नाम पर ठगी
उन्होंने मुझे मुंबई बुलाया और इंडेमोल कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हरीश शाह से मुलाकात करवाई. बीकेसी में स्थित हरीश शाह के ऑफिस में मेरी मीटिंग हुई, जहां करण सिंह, सोनू कुंतल, प्रियंका बनर्जी भी थी. मुझे लगा कि मामला भरोसे लायक है. फिर उन्होंने मुझसे पैसे मांगे तो मैंने कहा कि बिग बॉस को प्रोड्यूस करने वाली कंपनी इंडेमोल के बैंक अकाउंट में मैं पैसे ट्रांसफर करूंगा. लेकिन करण सिंह ने कहा कि नहीं मुझे उन्हें पैसे कैश देने होंगे. मैंने नकद न देने की बात कही तो उन्होंने कहा कि एडवांस के रूप में 10 लाख रुपए दे दें. मैंने भोपाल पहुंचकर करण सिंह को दस लाख रुपए ट्रांसफर किए। 
 
मांगे थे एक करोड़ रुपए
मगर जब बिग बॉस सीजन 16 के कंटेस्टेंट की लिस्ट जारी की गई तो उसमें मेरा नाम नहीं था. जब मैंने करण सिंह प्रिंस से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वाइल्ड कार्ड के तौर पर बीच शो में एंट्री होगी. लेकिन ‘बिग बॉस’ शो खत्म हो गया तो उन्होंने कहा कि अगले सीजन में करवाएंगे. वापस मुझे मुंबई बुलाया, वह मुझे बिग बॉस के सेट पर लेकर गए और शो के क्रिएटिव डायरेक्टर से मुलाकात करवाई. लेकिन कुछ नहीं हुआ सीजन 17 भी खत्म हो गया तो मैंने करण सिंह से 10 लाख रुपए लौटाने को कहा. लेकिन वह मुझे घुमाते रहे। 
 
पीड़ित का छलका दर्द
आखिर में मैं पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने गया लेकिन वहां भी काफी देर की गई और लगभग दो साल बाद बड़ी परेशानी से एफआईआर दर्ज की गई. पुलिस ने आरोपी करण सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है. भोपाल के डॉ. अभिनीत गुप्ता ने कहा कि मैं सभी को जागरूक करना चाहता हूं कि करण सिंह प्रिंस जैसे लोग मेरी तरह बहुत से लोगों के साथ धोखेबाजी कर रहे होंगे. आप लोग बिग बॉस में एंट्री करवाने की लालच में न पड़ें. इसका कोई शॉर्ट कट नहीं होता. ऐसे धोखेबाजों से सावधान रहें। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क