Date: 10/08/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पूराने रंजिश में मानगो के एक युवक पर युवकों ने चपड़ से जानलेवा हमला
 

8/9/2025 6:47:04 PM IST

39
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur  : सरायकेला- खरसावां जिला के कपाली ओपी अंतर्गत डोबो पुल के समीप पूराने रंजिश में मानगो के एक युवक पर युवकों ने चपड़ से जानलेवा हमला कर दिया।  गंभीर रूप से घायल युवक को टाटा मुख्य अस्पताल लाया गया जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।  युवक की पहचान मानगो निवासी फरदीन खान (20) के रूप में हुई है।  परिजनों ने बताया कि 2 साल पूर्व गोलमुरी के युवकों के साथ फरदीन का विवाद हुआ था।  मामला सुलझ जाने के बाद भी इस घटना को अंजाम दिया गया है।  परिजनों ने बताया कि अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ा हुआ है कि चापड़ लेकर टीएमएच तक पहुंच गए और जान से मारने की धमकी दी।  परिजनो ने पुलिस पर मामले को गंभीरता से नहीं लेने का आरोप लगाया।  फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।  उधर युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है। 
 
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद अकबर की रिपोर्ट