Date: 10/08/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सड़क निर्माण कार्य पर भड़के ग्रामीण ,ठीकेदार पर लगाया मनमानी का आरोप 
 

8/9/2025 7:28:53 PM IST

57
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
sraykela  :  ईंचागढ़ प्रखण्ड के मैसाड़ा पंचायत अंतर्गत कड़का से मैसाड़ा मार्ग पर बुरुहातु गांव में बन रही सड़क पर आज उस समय  बड़ा विवाद खड़ा हो गया जब  ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सड़क का निर्माण पूरी तरह अनियमिता तरीके से किया जा रहा है। मेटेरियल की गुणवत्ता बेहद खराब है और कार्य बिना ग्रामीणों एवं प्रधान को सूचित किए तथा शिलान्यास पट्टिका लगाए बिना शुरू कर दिया गया। JLKM के केन्द्रीय उपाध्यक्ष तरुण कुमार महतो ने विरोध किया।ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण कार्य में थर्ड ग्रेड सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे साफ झलकता है कि सड़क निर्माण में भारी धांधली और मनमानी की जा रही है। स्थिति इतनी खराब है कि निर्माण के दौरान जगह-जगह बीच रास्ते को काटकर गड्ढे बना दिए गए और पुराने बने पीच सड़क को उखाड़कर ऐसे ही छोड़ दिया गया है, जिससे लोगों का आना-जाना  मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों के अनुसार, जब इस बारे में ठेकेदार से पूछा जाता है, तो जवाब मिलता है कि “बारिश के बाद काम होगा।”विरोध के दौरान ठेकेदार के मुंशी ग्रामीणों को गाली गलौज करते हैं तथा जान से मारने का धमकी देतें है। इस बात की सूचना पर  झारखण्ड लोकतांत्रिक क्रान्तिकारी मोर्चा (JLKM) के केंद्रीय उपाध्यक्ष  तरुण महतो मौके पर पहुंचे। उनके साथ ग्राम प्रधान बलभद्र गोराई, मुखिया प्रतिनिधि सैनिक मांझी, JLKM जिला उपाध्यक्ष गुरुपद महतो, जिला महासचिव रूपेश वर्मा, प्रखण्ड अध्यक्ष रूपेश ठाकुर, पंचायत सचिव बादनु गोप, JLKM सक्रिय सदस्य आकाश गोप व सुधांशु महतो उपस्थित रहे।वहीं, ग्रामीणों की ओर से  शंकर चंद्र गोप, आलोक, बालभद्र, ईश्वर, कामदेव, निर्भय, राजेश, राजू, राकेश, भैरव गोप, शिवकुमार गोप, युधिष्ठिर, अजय कैवर्त, कांता कैवर्त, फाल्गुनी, सरोज गोराई, सूरज प्रामाणिक, बबलू रजक सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थें।
 
 
सरायकेला से कोयलांचल लाइव के लिए बसंत साहू की रिपोर्ट