Date: 12/08/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

मोटेसन मद में रिश्वत लेते राजस्व कर्मचारी प्रमोद चढ़ा निगरानी विभाग के हत्थें 
 

8/12/2025 4:35:40 PM IST

46
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Aurangabad  : मोटेसन करने के एवज में बीस हजार रुपये रिश्वत लेते राजस्व कर्मचारी प्रमोद कुमार को पटना निगरानी विभाग ने सुनियोजित ढंग से धर दबोचा। उसके खिलाफ विभाग ने मिली शिकायत पर पहले उसे फंसाने का जाल बुना और पूरी सुनियोजित ढंग से उसमे रंगेहाथ गिरफ्तार करने की सफलता पायी। ज्ञांत हो कि निगरानी विभाग के टीम ने गुप्त तरीके से पहले संबंधित शिकायत की सत्यापन की जिसमे उसने शिकायत को सही पाया। इसके उपरांत निगरानी विभाग के आला अधिकारियों के द्वारा  पुलिस उपाधीक्षक विकाश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।  इस टीम के द्वारा आज ओबरा ब्लॉक कार्यालय में करवाई कर बीस हजार रुपये के साथ राजस्व कर्मचारी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके बाद उस पर कानूनी प्रक्रिया पूरा करते हुए निगरानी विभाग के टीम ने गिरफ्तार कर्मचारी को पटना लेकर चली गयी है। 
 
 
औरंगाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए रूपेश की रिपोर्ट