Date: 12/08/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

गिरफ्तारी नहीं सीधा एनकाउंटर, पुलिस पर फायरिंग कर रहे अपराधी का हुआ एनकाउंटर 

7/29/2025 2:56:16 PM IST

97
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By -Vikash 
 
Gayaji : बिहार की पुलिस  भी अब उत्तर प्रदेश की तर्ज पर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट बनता जा रहा है। बिहार में हो रही आपराधिक घटनाओं की वजह से बिहार पुलिस का अपराधियों ने नाको दम कर रखा है। बिहार की राजधानी पटना से लेकर राज्य के लगभग सभी जिलों में अपराधियों का तांडव सर चढ़कर बोल रहा है। आज गयाजी की पुलिस ने डॉक्टर तपेश्वर पर हमला करने वाले शार्प शुटर को एनकाउंटर के दौरान गोली मार दी। डॉ तपेश्वर का हमलावार शेरघाटी का शार्प शूटर चंदन उर्फ सतीश है। गुप्त सूचना के आधार पर मिली जानकारी के मुताबिक शेरघाटी पुलिस ने चंदन के ठिकाने की निशानदेही पर दबिश बनाई, भागने के क्रम में चंदन ने पुलिस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। इसके बाद पुलिस की जवाबी  कारवाई में शार्प शूटर चंदन के बीच हुई गोलीबारी में चंदन के दाहिने पैर में पुलिस ने गोली मार दी। बाद में पकड़े जाने के बाद चंदन को घायल अवस्था में गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया , जहां चंदन की स्थिति अभी स्थिर बताई जा रही है। गया के एसपी ने बताया कि पुलिस रात्रि गस्ती में थी, इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस डा. तपेश्वर के हमलावार की टोह मिली। गया के सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि भागने के क्रम में अपराधी को पैर में गोली लगी, इसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज में इलाज कराया जा रहा है।
 
 
गयाजी से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज कुमार की रिपोर्ट