Date: 01/09/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

खेल को बढ़ावा देने को लेकर जहानाबाद में हुई मशाल खेल प्रतियोगिता 

8/19/2025 5:39:50 PM IST

85
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jahanabad  : जहानाबाद  जिले में खेल को बढ़ावा देने को लेकर मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय इस मसाला खेल प्रतियोगिता का आयोजन जहानाबाद जिला मुख्यालय के गांधी मैदान में की गई । जहां प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे ने किया। इस मौके पर जिला पदाधिकारी के द्वारा दीप प्रज्वलित की गई एवं गुब्बारा आसमान में उड़ाई गई। इस मशाल खेल प्रतियोगिता में कुल 539 प्रतिभागी विभिन्न प्रखंडों से भाग लिए। मशाल खेल प्रतियोगिता को सही ढंग से संचालन करने के लिए 40 से अधिक शारीरिक शिक्षकों ने भी भाग लिया। जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहीं की खिलाड़ियों को अपने खेल के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है।   जिला प्रशासन हर तरह से उनके मदद के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि यह मशाल खेल प्रतियोगिता जहानाबाद में आयोजित की गई है इसमें प्रथम स्थान लाने वाले खिलाड़ी को ₹2500 एवं दूसरे स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 1500 रुपया एवं तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को ₹1000 का इनाम दिया गया । जिलाधिकारी से सम्मानित होकर सभी खिलाड़ी काफी गदगद नजर आ रहे थे इस मौके पर भारी संख्या में खेल प्रेमी भी उपस्थित रहे कार्यक्रम का आयोजन जिला खेल पदाधिकारी की अध्यक्षता में की गई कार्यक्रम के दौरान अपर जिला समाहर्ता अनिल कुमार सिन्हा सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारियों के अलावे खेल प्रेमी उपस्थित रहे। 
 
 
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट