Date: 11/09/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

लड़की के अपहरण का दांवा हुआ झूठा, लड़की के माता-पिता ने किया था झूठा एफआईआर, सड़क तक की थी जाम

8/21/2025 5:33:23 PM IST

99
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Gayaji : गयाजी के नक्सल प्रभावित क्षेत्र डुमरिया प्रखंड के मैगरा थाना क्षेत्र में बीते 6 दिन पूर्व एक युवती की अपहरण का मामला सामने आया था । युवती के माता-पिता के द्वारा मैगरा थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई थी और इसका आरोप पड़ोस के ही रहने वाले मुस्लिम समाज के दो लोगों पर लगाया था, वहीं लड़की के परिजनों के द्वारा सड़क जाम भी किया गया था, जब पुलिस ने पूरे मामले की जांच किया तो पता चला की युवती खुद ही घर से चली गई थी और वह गोपालगंज में रह रही थी और इसकी जानकारी लड़की के माता-पिता को भी थी। पुलिस ने करीब 300 कॉल डिटेल्स, इंस्टाग्राम, फेसबुक चेक किया तब पता चला कि पड़ोस के रहने वाले एक युवक को फसाने के लिए इस तरह की साजिश रची गई थी। बताया जाता है की लड़की और लड़का दोनों के बीच बात चीत होती थी जिसको लेकर लड़की के माता-पिता लड़की को ताने दे रहा था, जिसके कारण लड़की गया से गोपालगंज चली गई थी और वही किसी के यहां काम कर रही थी। इसकी जानकारी इमामगंज एसडीपीओ कमलेश कुमार ने दिया, इमामगंज एसडीपीओ कमलेश कुमार ने बताया कि लड़की के पिता जिनेंद्र ठाकुर के द्वारा पड़ोस के रहने वाला सद्दाम और पहलवान को फसाने के लिए झूठी अपहरण का केस कराया गया लेकिन जब जांच किया गया तो लड़का बेकसूर निकला, लड़की अपने खुद से गई थी और इस बात की जानकारी उसके माता-पिता को थी। लड़की के साथ कुछ दिनों से इसके बीच दोस्ती चल रहा था जिसके कारण परिजनों ने लड़की को ताना दिया और लड़की घर से चली गई थी, उन्होंने बताया कि करीब 300 कॉल डिटेल्स, इंस्टाग्राम फेसबुक चेक किया गया,तब पता चला,वहीं इस झूठे अपहरण और भ्रम फैलाने के आरोप में लड़की के माता-पिता पर भी कारवाई की जाएगी क्योंकि माहौल बिगड़ने के लिए सड़क जाम भी किया गया था लेकिन किसी प्रकार मामले को शांत कराया गया था।
 
गयाजी से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज कुमार की रिपोर्ट