Date: 01/09/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

110  पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार 
 

8/30/2025 4:40:32 PM IST

42
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edit  By  umesh  tivari 
 
Sraykela  :सरायकेला -- आर आई टी पुलिस ने 110  पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ तीन अपराधी को गिरफ्तार कर आज सरायकेला जेल भेज दिया। सरायकेला खरसावां पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गत 29 अगस्त को गुप्त सूचना के अनुसार आर आई टी थाना क्षेत्र के रोड नम्बर 32  सूरय मंदिर के सामने सरकारी शौचालय के पास छापामारी कर तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्ति संजय गोस्वामी के पास 70 पुड़िया ब्राउन शुगर, सिरिज जोजो के पास 20 पुड़िया ब्राउन शुगर, एवं रतन नाग के पास 20  पुड़िया ब्राउन शुगर जब्त किया। इस छापामारी में संजीव कुमार सिंह सहित अन्य  पुलिस बल शामिल थे।
 
 
सरायकेला से कोयलांचल लाइव के लिए बसंत साहू की रिपोर्ट