Date: 01/09/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

22 साल की लड़की, जिसके आगे ढेर हुए शाहरुख-सलमान और सनी देओल,पुराने रिकॉर्ड... 

9/1/2025 3:55:48 PM IST

26
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Bollywood Actress Beat these Stars: शाहरुख खान, सलमान खान और सनी देओल… यह तीनों ही एक्टर्स आज भी बॉक्स ऑफिस पर राज कर रहे हैं. यूं तो 2023 के बाद शाहरुख आगे की तैयारियों में बिजी हैं. तो सनी देओल को लेकर माहौल सेट है. सलमान खान भी कमबैक करने की कोशिश में हैं. इन तीनों का ऐसा फैन बेस है कि आते ही छा जाते हैं. लेकिन 29 साल पहले इन तीनों की हिट फिल्में भी काम नहीं आई थीं. 22 साल की एक एक्ट्रेस ने बॉक्स ऑफिस पर बाजी मार ली थी. यूं तो इस एक्ट्रेस के तीनों ही स्टार्स के साथ अच्छे रिलेशन हैं. पर 29 साल पहले सबको पीछे छोड़ दिया था। 
 
यहां बात करिश्मा कपूर की हो रही है. जो सलमान खान के साथ कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. वहीं सनी देओल ने भी साल 1996 में खूब भौकाल काटा था. उनकी 2 बड़ी फिल्में आईं. ‘घातक’ और ‘जीत’ के सुपरहिट रहने के बावजूद वो खेल हार गए थे. कौन सी है करिश्मा कपूर की वो फिल्म, जिसने सबको धूल चटा दी थी। 
 
22 साल की लड़की के आगे सब फेल!
दरअसल 1996 में कई बड़ी फिल्में रिलीज हुईं. जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों का कारोबार किया था. बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, उस साल की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म ‘जीत’ और ‘घातक’ रही. वहीं सलमान खान की ‘खामोशी’ और शाहरुख खान की ‘चाहत’ एवरेज से कम रही थी. हालांकि, सनी देओल की इसी साल ‘हिम्मत’ और ‘अजय’ भी रिलीज हुई, पर सभी फिल्में करिश्मा कपूर की ‘राजा हिंदुस्तानी’ के आगे ढेर हो गई.
 
1996 में जब ‘राजा हिंदुस्तानी’ रिलीज हुई थी, तब करिश्मा कपूर की उम्र 22 साल थी. उनके साथ फिल्म में आमिर खान भी थे. वहीं फिल्म को काफी तगड़ा रिस्पॉन्स मिला था. यह एक कल्ट फिल्म है, जिसे आज भी उतना ही प्यार मिलता है. यह उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. जिसके सभी गाने हिट रहे. फिल्म ने दुनियाभर से 76 करोड़ का कारोबार किया था. हालांकि, इस फिल्म को करिश्मा कपूर के करियर की टॉप फिल्मों में गिना जाता है. फिल्म के एक-दो नहीं, कई किस्से छाए रहते हैं। 
 
चारों एक्टर्स ने कब किया था डेब्यू?
शुरुआत करते हैं सनी पाजी से. 1983 में आई फिल्म ‘बेताब’ से उन्होंने करियर की शुरुआत की थी. जबकि शाहरुख खान की पहली फिल्म थी- दीवाना, जो साल 1992 में रिलीज हुई थी. बात सलमान की करें तो एक्टर ‘बीवी हो तो ऐसी’ में पहली बार दिखे थे, जो 1988 में आई थी. आखिर में बारी आती है करिश्मा कपूर की, जिनकी डेब्यू फिल्म 1991 में रिलीज हुई, नाम था-क़ैदी। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क