Date: 01/09/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

एमजीएम मेडिकल कॉलेज जमशेदपुर  इलाके में चली अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की अभियान  

9/1/2025 4:29:40 PM IST

28
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edit by Umesh tiwary.  
 
Jamshedpur  : जमशेदपुर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल इलाको में आज प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। सडको के किनारे किये गए अतिक्रमण की वजह से आये  दिन होने वाली दुर्घटनाओं और जाम को देखते हुए प्रशासन औए टाटा स्टील के संयुक्त रूप से यह अभियान चलाया गया। इसको लेकर आज प्रशासन ने भारी संख्या में सुरक्षा बलों के साथ अतिक्रमण की वजह से लगातार सरकारी होती जा रही सड़को को खाली करवाने के लिए प्रशासन ने आज कड़ा कदम उठाया..लगातार हो रही दुर्घटनाओं पर काबू पाने के उद्देश्य से आज प्रशासन ने भारी संख्या में सुरक्षा बलों के साथ जमकर अतिक्रमण हटवाया। इस दौरान बड़ी संख्या में अस्थाई दुकानों को हटाया गया। खास कर सरकारी अस्पताल एम जी एम के सामने से भी कई छोटी बड़ी दुकाने हटाई गई। ऐसे में दुकानदरों  को अपनी रोजी रोटी की चिंता सताने लगी है। उनकी मांग है की उन्हें परिवार चलाने के लिए कही भी बसाया जाये। वही जिला प्रशासन का मानना है कि एमजीएम अस्पताल में मरीजो को आने जाने के काफी परेशानी हो रही है। जिसको देखते हुए  यह करवाई की गई। सडको पर वर्षो से बसेअतिक्रमित  दुकानदारो पर प्रशासन की ओर से इसको लेकर डंडा चलाया गया। मामले में प्रशासन के आला अधिकारियो का कहना  है कि दुर्घटना पर नियंत्रण तथा बेवस्था ठीक करने के लिए आगे भी ये अभियान चलता रहेगा। 
 
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद अकबर की रिपोर्ट