Date: 01/09/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

कोचिंग संचालक समीर व उनके पिता मोहल्ले के मनचले लड़कों से परेशान
 

9/1/2025 7:02:19 PM IST

30
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edit by Umesh tiwary.
 
gya jee : गया जी शहर के रामपुर थाना क्षेत्र के रामपुर मोहल्ला निवासी कोचिंग संचालक समीर कुमार व उनके पिता दीनानाथ यादव मोहल्ले के ही मनचले लड़कों से परेशान है और उनकी जान पर आफत आ पड़ी है। समीर कुमार का आरोप है कि मेरे घर में कोचिंग चलता है कोचिंग के बाहर मोहल्ले के ही युवक सूरज कुमार, मिथुन कुमार,और अनीश कुमार कोचिंग में पढ़ने आने वाली लड़कियों पर भद्दी-भद्दी कमेंट करता है और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं व फब्तिया कसते हैं। इस पर जब हमने विरोध किया तो मुझे और मेरे पिता दीनानाथ को गाली गलौज कर घर व कोचिंग में ईट पत्थर मारने लगा। यह घटना 10 अगस्त की है।  पत्थर चलाते हुए धमकी दिया कि  कोचिंग चलाना हो तो 20000 रूपये रंगदारी दो। साथ हीं  11 अगस्त की रात्रि में बिजली मीटर भी कबाड़ कर चोरी कर ली जिसका सीसीटीवी में फुटेज उपलब्ध है। घटना से समीर कुमार और उनके पिता दीनानाथ काफी डरे सहमे से है। उन्होंने रामपुर थाना में उपरोक्त सभी युवकों के विरुद्ध मामला भी दर्ज कर दिया है और पुलिस प्रशासन से अपने और अपने परिवार के जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। उन्होंने इसकी सीसी टी वी फुटेज भी थाने को उपलब्ध कराई है।   
 
 
गया जी से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज कुमार की रिपोर्ट