Date: 05/09/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

मकान बेचने के बाद पैसा नहीं मिला तो महिला ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

9/2/2025 4:50:20 PM IST

71
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By -Vikash 
 
Gayaji : बिहार के गया जी शहर से एक बड़ी खबर सामने आई है। मकान बेचने के बाद पैसा नहीं मिला। लेकिन, आरोपियों ने घर खाली करने का दबाव बनाने लगा। उक्त दबाव में महिला ने जहरीली दवा खा ली। जब महिला को उल्टी होने लगा, तब परिजनों ने जय प्रकाश नारायण अस्पताल ले गए। जहां प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया। जहां इलाज के क्रम में मौत हो गई। इस बात की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतिका की पहचान गया जी के विष्णुपद थाना क्षेत्र के नवागढी मोहल्ले के रहने वाले श्याम नंदन प्रसाद की पत्नी निशा नंदन के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक गया जी शहर के नवागढ़ी मोहल्ले के रहने वाले श्याम नंदन की पत्नी निशा नंदन ने जहरीली पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में मृतिका के पति श्याम नंदन प्रसाद ने बताया कि नवागढ़ी मोहल्ले में रहते हैं। पैसे की तंगी के कारण अपना मकान एक करोड़ 11 लाख रुपए में रूपेश सिंह के माध्यम से वैतरणी तालाब के पास रहने वाले वैभव चंद सिंह नामक व्यक्ति के हाथों बेच दिए। दोनों आरोपियों ने एडवांस के रूप में 55 लाख रुपए दिया। एक साल के अंदर बाकी के रूपये देने की बात कर मकान का रजिस्ट्री करवा लिया। कुछ दिन बीत गया तो बाकी के पैसे की मांग करने लगे। लेकिन टाल-मटोल करता रहा। आज अचानक वैभव चंद सिंह और अन्य साथियों के साथ घर आए और जबरन मकान खाली करने की धमकी दी। इस दहशत में मेरी पत्नी निशा नंदन जहरीली पदार्थ खा ली। जब बेटा फोन कर बताया मां की तबियत बिगड़ा हुआ है। घर में उल्टी कर रही है। पत्नी की तबियत खराब होने की जानकारी के बाद घर पहुंचे। उसके बाद शहर के जय प्रकाश नारायण अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। साथ ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। 
 
गयाजी से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज कुमार की रिपोर्ट