Date: 07/09/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

24 घंटे के भीतर दूसरी बड़ी लूट की वारदात, 30 लाख रुपये से भरा बैग लुटा

9/4/2025 4:25:30 PM IST

33
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Jamshedpur : जमशेदपुर शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. आपको बता दें कि बुधवार को सोनारी थाना क्षेत्र में ज्वेलरी दुकान में हुई लूट के बाद गुरुवार को दिनदहाड़े बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया. अपराधियों ने कारोबारी साकेत आगिवाल से 30 लाख रुपए से भरा बैग लूट लिया. जानकारी के मुताबिक, कारोबारी बैंक में रुपये जमा करने जा रहे थे. तभी गुरुद्वारा के पास पहले से घात लगाए इनोवा सवार अपराधियों ने उन पर हमला किया और बैग छीन लिया. जाते-जाते अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पाकर बिष्टुपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. इस घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं. महज 24 घंटे के भीतर दूसरी बड़ी लूट की वारदात से शहरवासियों में भय का माहौल है. फिलहाल पुलिस अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छानबीन कर रही है.
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए मो.अकबर की रिपोर्ट