Date: 05/09/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

आपसी रंजिश में चाकू बाजी व हत्या कांड की हुई उद्भेदन, कई सामान सहित अनाउल अंसारी गिरफ्तार
 

9/2/2025 5:43:05 PM IST

60
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edit by umesh  tiwary .
 
Giridih  : बेगाबाद बाद थाना अंतर्गत  मुंडराडीह गाँव में आपसी रंजिश दो लोगों के बीच चाकू बाजी गत 31 अगस्त को हुई थी। जिसमें  एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। यह मामला बैंगाबाद थाना में कांड संख्या 130 /25 के तहत दर्ज हुई। पुलिस ने काफी मशक्क्त करके इस कांड का उद्भेदन कर लेने का दावा किया है। गिरिडीह पुलिस कप्तान के नेतृत्व में एक SIT टीम का गठन किया गया। उक्त टीम ने काफी मेहनत से इस मामले में अनाउल अंसारी को गिरफ्तार किया। पुराना पुलिस लाइन बरवाडीह में गिरिडीह सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने  प्रेसवार्ता करके यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उक्त टीम में बेगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह भी शामिल रहें।गिरफ्तार आरोपी से realme कम्पनी का स्मार्टफोन ,घटना के समय अभियुक्त द्वारा पहने हुए कपड़ा शर्ट पेंट, खून से सना मिट्टी जैसा प्रतीत होता मिट्टी कंट्रोल सैंपल 4 मिट्टी वा खून जैसा दाग लगा हुआ एक चमकीला धारदार चाकू इन सभी सामग्री बरामद हुई। 
 
 
गिरिडीह से कोयलांचल लाइव के लिए नरेश गोस्वामी की रिपोर्ट