Date: 05/09/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

Update : जदु महतो के परिजनों को उचित मुआवज़ा और एचआर की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े डुमरी विधायक जयराम महतो

9/3/2025 6:56:30 PM IST

173
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikas 
 
Jharia : पाथरडीह के मोनेट वाशरी में जदु महतो नामक एक युवक ने आत्मदाह कर ली। मरने से पहले युवक ने अपने परिजनों को मोनेट के एचआर संजय कुमार एवं अन्य के खिलाफ वीडियो बनाकर बयान दिया है। एचआर की गिरफ्तारी एवं उचित मुआवज़े की मांग को लेकर परिजनों ने मोनेट गेट को बंद कर धरने पर बैठ गए है और अपनी मांग को लेकर अड़े हुए हैं। जिसमें आज डुमरी विधायक सह जेएलकेएम के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो घटना स्थल पर पहुंचे एवं परिजनों से बात किये। जयराम महतो ने कहा की आज मोनेट एचआर के प्रताड़ना से जदु महतो ने जो आत्मदाह किया इसकी हर कीमत हमलोग इनसे वसूलेंगे। जदु महतो का दाह संस्कार तभी होगा जब उनके शरीर के एक एक रोये का हिसाब किताब चुकता न हो जाए। उन्होंने कहा की प्रबंधन अस्थायी तौर पर जो नौकरी दे रही है वह स्थायी तौर पर दे अन्यथा परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे।  हम झारखंडी लाठी डंडे से डरने वाले नहीं है।  मोनेट की दादागिरी हरगिज़ नहीं चलने देंगे। दलाल किस्म के नेता को भी अपने लपेटे में लिया जो मोनेट कंपनी का दलाल है। मौके पर झरिया अंचल अधिकारी,पाथरडीह वाशरी बीसीसीएल के जीएम  सोहेल इकबाल, पीवो भूपेंद्र कुमार, थाना प्रभारी पाठरडीह अंशु झा सहित अन्य अधिकारी पहुंच कर परिजनों से बात करने का प्रयास किया, किंतु परिजनों ने पहले गिरफ्तारी की बात पर अड़े हुए दिखे।
 
झरिया से कोयलांचल लाइव के लिए शिवम पांडेय की रिपोर्ट