Date: 07/09/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 सेवा पखवाड़ा की तैयारी, भाजपा कार्यशाला में बने कार्यक्रमों की रूपरेखा

9/4/2025 1:34:32 PM IST

43
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Saba Afrin 
 
Jamshedpur : जमशेदपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर भारतीय जनता पार्टी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाने जा रही है, पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से प्रारंभ होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर जमशेदपुर महानगर भी व्यापक तैयारी कर रही है, जहां आज सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित होने वाले विभिन्न सामाजिक एवं सेवा कार्यों की सफलता के निमित्त भाजपा जमशेदपुर महानगर की एकदिवसीय कार्यशाला भालूबासा स्थित शीतला भवन सभागार में सम्पन्न हुई,भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में झारखंड भाजपा के प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सांसद अदित्य साहू, जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो मुख्यरूप से शामिल हुए, इस दौरान कार्यशाला में सेवा पखवाड़ा की सफलता व भव्यता को लेकर आवश्यक चर्चा की गई, वहीं कई महत्वपूर्ण सुझावों को अंकित किया गया, कार्यशाला में विषय प्रवेश कराते हुए जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा ने कहा कि यह अभियान पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने और कार्यकर्ताओं को सामाजिक सरोकार से जोड़कर जनता तक सीधे पहुंचने का बड़ा अवसर है। ऐसे में सभी कार्यकर्ता अभियान की सफलता हेतु योजना बनाकर कार्य करें।
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद अकबर की रिपोर्ट