Date: 15/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

अण्डर 17 बालक चैंपियनशिप ट्राफी क्रिकेट का हुआ आयोजन,दुसरा मैच भोजपुर पैंथर बनाम भोजपुर लायन के बीच खेला गया

9/4/2025 6:30:02 PM IST

113
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Bhojpur : भोजपुर में पहली बार अण्डर 17 बालक चैंपियनशिप ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता का दुसरा मैच आज वीर कुंवर सिंह स्टेडियम रमना मैदान आरा में भोजपुर पैंथर बनाम भोजपुर लायन के बीच खेला गया। इस मैच का उद्घाटन राहुल सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। भोजपुर लायन के कप्तान युवराज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भोजपुर लायन की पुरी टीम 70 रनों पर सिमट गई। भोजपुर लायन की ओर से बल्लेबाजी करते हुए शशांक पाण्डेय ने 19 रन,आर्दश 18 रन, आयुष राज 17,ऋशी सिंह 3 रन, सुमित सिंह 2, अतिरिक्त की संख्या 10 रन रहा। भोजपुर पैंथर की ओर से गेंदबाजी करते हुए नमन कुमार सिंह 2 विकेट,साहिल राज ने 2 विकेट, कप्तान अर्चित कश्यप ने एक विकेट,ओम, हर्ष,देव ने एक एक विकेट प्राप्त किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए भोजपुर पैंथर ने 15 ओवर में पांच विवेक खो कर लक्ष्य प्राप्त किया। भोजपुर पैंथर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए नमन कुमार सिंह ने नाबाद 38 रन, हर्ष नाबाद 11 रन अतिरिक्त की संख्या 16 रन था। भोजपुर लायन की ओर से गेंदबाजी करते हुए आदित्या ने सर्वाधिक तीन विकेट, आयुष ने एक विकेट प्राप्त किया।इस मैच के लिए निर्णायक नैतिक कश्यप, मोहित सिंह थे। वहीं स्कोरिंग की भूमिका में सचिन थे। इस मौके पर कुमार विजय धनंजय सिंह मुकेश दुबे, विकास सिंह, उपेन्द्र यादव उर्फ गोगा यादव,निरज कुमार सिंह, कुंदन राज सिंह,रवि कुमार सिंह, सचिव क्रिकेट अकादमी भोजपुर ग्रीन,शरद कुमार सिंह अध्यक्ष क्रिकेट अकादमी भोजपुर, उपस्थित थे।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क