Date: 13/08/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बीआईटी सिंदरी में बेहतरीन दाखिला से अनुराधा ओझा ने खुद सहित  माता पिता को भी किया गौरवान्वित

8/10/2025 4:18:50 PM IST

67
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : अगर चाहत और हौसला बुलंद हो तो कुछ भी मुश्किल नहीं यह सुदूर ग्रामीण क्षेत्र की एक प्रतिभाशाली छात्रा अनुराधा ओझा ने कर दिखाया। टुंडी प्रखण्ड अंतर्गत ओझाडीह ग्राम निवासी श्रीनिवास ओझा की पुत्री कुमारी अनुराधा ओझा ने एक कृतिमान स्थापित कर बी आई टी  सिंदरी ‌मे अपने उच्चतम मार्क्स के आधार पर बी टेक की पढ़ाई के लिए दाखिला ली  है। ज्ञात हो कि अनुराधा ओझा स्कूल कालेज में बराबर प्रथम श्रेणी में अत्यधिक मार्क्स के लिए सामाजिक तथा विद्यालय से प्रोत्साहन सम्मानित हुई है।अनुराधा ओझा वैसे सामान्य परिवार की बेटी है और घर के कार्य में निपुणता के साथ ही कुशलतापूर्वक पढ़ाई भी करती रही  है।अनुराधा ओझा बीआईटी सिंदरी में भी टेक में दाखिला लेकर पूरे धनबाद कोयलांचल के ब्राह्मण समाज को गौरवान्वित किया है। ऐसे में सामान्य परिवार की बेटी की प्रतिभा पर पूरा ब्राह्मण समाज गौरवान्वित हो उसे और उसके माता पिता को बधाई दे रहा है। 
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क