Date: 15/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

भारतीय पुरुष कम्पाउंड तीरंदाजी टीम ने रचा इतिहास, फ्रांस को मात देकर जीता स्वर्ण पदक

9/7/2025 4:12:47 PM IST

102
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Mumbai : विश्व तीरंदाजी चैम्पियनशिप 2025 में भारतीय पुरुष कंपाउंड टीम ने असाधारण उपलब्धि दर्ज की—देश के तीरंदाजी इतिहास में पहली बार इस श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता। ग्वांगजू, दक्षिण कोरिया में खेले गए यह मुकाबले बेहद रोमांचक रहे, जहां अमन सैनी, ऋषभ यादव, और प्रतामेश भालचंद्र फुगे की तिकड़ी ने फाइनल में फ्रांस को मात देकर स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा जमाया। यह जीत केवल एक पदक नहीं, बल्कि भारत की कंपाउंड तीरंदाजी क्षमता की वैश्विक पहचान है, जिसे खिलाड़ियों के अचूक निशाने और दृढ़ संकल्प ने संभव किया। साथ ही, इसी चैम्पियनशिप में भारतीय मिक्स्ड टीम ने सिल्वर मेडल भी जीता, जिससे इस सफलता को और अधिक गौरवपूर्ण बना दिया गया 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क