Date: 10/09/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

यूसीआईएल में ठेका कर्मी की मौत पर समझौता, परिजनों को मिला मुआवजा व नौकरी

9/10/2025 11:06:12 AM IST

39
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Saba Afrin 
 
Jamshedpur :जमशेदपुर के पोटका प्रखंड स्थित यूसीआईएल में ठेका कर्मी जयराम हांसदा की करंट लगने से मौत हो गई थी. घटना के बाद परिजनों ने उचित मुआवजे और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग को लेकर यूसीआईएल गेट पर तीन दिनों से धरना प्रदर्शन किया. इस मामले में दिवंगत शिक्षा मंत्री स्वर्गीय रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश सोरेन और पोटका विधानसभा के विधायक संजीव सरदार की अध्यक्षता में यूसीआईएल प्रबंधन के साथ वार्ता हुई. वार्ता में समझौता हुआ कि मृतक के परिजनों को 20 से 22 लाख रुपये यूसीआईएल प्रबंधन द्वारा और 8 लाख रुपये ठेकेदार की ओर से दिए जाएंगे. साथ ही परिवार के एक सदस्य को स्थायी नौकरी देने पर भी सहमति बनी. वार्ता के बाद मृतक के परिजनों को ठेकेदार की ओर से 8 लाख रुपये का चेक सौंपा गया. इस समझौते के बाद धरना समाप्त कराया गया। 
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद अकबर की रिपोर्ट