Date: 10/09/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

मामला रोड का खस्ता हाल : सड़क नहीं तो वोट नहीं का वैनर लेकर मरदाताओं का विरोध शुरू 
 

9/10/2025 5:05:18 PM IST

25
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edit by umesh tiwary .
 
Jahanabad : बिहार में सुशासन बाबू का सरकार चल रही लगातार विकास के दावे किए जा रहे हैं लेकिन जहानाबाद जिला मुख्यालय के अति व्यस्त सड़क मलहचक मोड से होते हुए स्पोर्ट्स कंपलेक्स जाने वाले सड़क की हाल फिलहाल बेहद ही खस्ता बनी हुई है। विडंबना यह है कि इस सड़क से प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में प्रशासनिक पदाधिकारी की गाड़ियां गुजरती है। लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान देना मुनासिब नहीं समझा है। आम जनता सड़क मरम्मति के लिए गुहार लगाते रहे लेकिन सभी ने इसके अनदेखी की है। ऐसे में चुनाव को ध्यान में रखकर जनता ने भी विरोध शुरू कर दी है। मलहचक मोड से लेकर श्याम नगर लोक नगर आदि मोहल्ले के लोगों ने अब सड़क पर जगह-जगह पर सड़क नहीं तो वोट नहीं का वैनर लगा दिया है। इतना ही नहीं इन लोगों ने विभिन्न जगहों पर लगाए गए बैनरों पर साफ तौर पर लिखा है कि इस सड़क से सांसद, विधायक एवं प्रशासनिक पदाधिकारी का जाना माना है। क्योंकि जब ये लोग सड़क का मरम्मती नहीं करा सकते हैं तो इससे जाना उनका ठीक नहीं है। जनता कभी भी उनका स्वागत कर सकती है। इस क्षेत्र के रहने वाले मतदाताओं का साफ तौर पर कहना है कि जब हम लोग पिछले कई साल से अपना वोट देते आए हैं और सड़क का निर्माण करने की जब मांग करते हैं तो सिर्फ आश्वासन मिलता है। जब चुनाव खत्म हो जाता है तो हम लोगों को पूछने वाला कोई नहीं रहता है। फिल्हाल  मलहचक मोड़ से लेकर एरोड्राम तक जाने वाले सड़क बेहद जर्जर बना हुआ है । जगह-जगह पर बने गड्ढे जानलेवा बने हुए हैं लोगों का कहना है कि हम अपने बच्चों को इसी सड़क मार्ग से स्कूलों में पहुचाने जाते हैं इस दौरान छोटी-छोटी घटनाएं भी घटती रहती है। जिले के तमाम अच्छे स्कूल इसी सडक मार्ग पर स्थित है, स्कूल जाने के दौरान बच्चों का साइकिल भी गड्ढे में फंसकर पलट जाती है और  बच्चे घायल हो जातें हैं। इतना ही नहीं जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय से लेकर महाविद्यालय तक भी इसी सड़क मार्ग से होकर लोग जाते हैं। सड़क निर्माण के लिए कई बार लोगों ने मुख्यमंत्री से लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि तक गुहार लगाई गई लेकिन अब तक कोई सुनने वाला नहीं है। यहां के मतदाताओं को  सिर्फ आश्वासन  भर मिला। ऐसे में हम मतदाताओं ने भी मजबूरन विरोध की  ठान ली है। इस इलाके के लोगों ने तय किया  है कि इस बार होने वाले बिहार विधानसभा के चुनाव में हम लोग अपने वोट का बहिष्कार करेंगे। क्योंकि हम लोग काफी दिनों से सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है।
 
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट