Date: 11/09/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सौहार्दपूर्ण मुहर्रम पर्व के लिए निकाला गया फ्लैग मार्च

7/4/2025 11:57:10 AM IST

101
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
 Edited By Sanjana Singh
 Jahanabad : आगामी मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं विधि-व्यवस्था की दृढ़ स्थापना के उद्देश्य से  जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में नगर परिषद क्षेत्र में फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया। देर रात की गई। इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे एवं पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन सिंह समेत अन्य वरीय प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारीगण भी उपस्थित रहे। फ्लैग मार्च का संचालन नगर क्षेत्र के प्रमुख मार्गों, संवेदनशील चौक-चौराहों एवं मुहर्रम जुलूस मार्गों पर किया गया। इस फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य आमजन में सुरक्षा की भावना का संचार करना, असामाजिक तत्वों में विधिक भय स्थापित करना एवं शांति-व्यवस्था के प्रति प्रशासन की तत्परता को प्रदर्शित करना था। प्रशासनिक दृष्टिकोण से फ्लैग मार्च एक प्रभावी निवारक उपाय है, जो संभावित विधि-व्यवस्था से संबंधित स्थितियों को पूर्व में ही नियंत्रित करने हेतु सहायक सिद्ध होता है। यह नागरिकों में विश्वास उत्पन्न करता है तथा आपसी समरसता को बल प्रदान करता है।
जिला प्रशासन द्वारा आमजन से अपील की गई कि वे मुहर्रम पर्व को आपसी भाईचारे, शांति एवं परंपरागत सौहार्द के साथ मनाएं तथा किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन को सहयोग प्रदान करें। इस मौके पर जिलाधिकारी ने साफ तौर पर कहीं है कि सभी जगह पर दंडाधिकारियों की नियुक्ति की गई है जिस रूट से ताजिया जुलूस गुजरेगी उन सभी रूट को चिन्हित किया गया है एसपी विनीत कुमार ने कहा की सुरक्षा की व्यवस्था चुस्त है
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के किये  पंकज कुमार की रिपोर्ट