Date: 15/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

Bobby Deol Film: लद्दाख में 2-2 दिग्गज,आमिर खान की ऑन स्क्रीन बेटी को मिला बॉबी देओल का साथ,अब होगा असली ‘दंगल’!

9/16/2025 12:32:18 PM IST

88
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Bobby Deol Upcoming Film: लद्दाख में सलमान खान 3 हफ्ते के टाइट शेड्यूल के साथ ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग कर रहे हैं. लेकिन लद्दाख में सिर्फ सलमान और उनकी टीम ही मौजूद नहीं है, बल्कि Bobby Deol भी वहां चुपचाप बड़े धमाके की तैयारी कर रहे हैं. यू तो बॉबी का जलवा लगातार फिल्मों में देखने को मिल रहा है और उनके पास बड़े-बड़े बजट की फिल्में भी मौजूद हैं. लेकिन अब बॉबी 2000 करोड़ की फिल्म दे चुकीं एक्ट्रेस और आमिर खान की ऑन स्क्रीन बेटी के साथ लद्दाख में अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. उनकी इस फिल्म का अभी तक टाइटल अनाउंस नहीं किया गया है. लेकिन ‘द रॉयल्स’ और ‘द नाइट मैनेजर’ जैसी पिक्चर को डायरेक्ट कर चुकीं प्रियंका घोष बॉबी की फिल्म की डायरेक्टर हैं। 
 
जिस एक्ट्रेस की हम बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं, बल्कि ‘दंगल’ की फातिमा सना शेख हैं. बॉबी के साथ फातिमा लद्दाख की खूबसूरत लोकेशन पर अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में बिजी चल रही हैं. इस फिल्म की ऑफिशियल अनाउंमेंट होनी बाकी है. अपने बिजी शेड्यूल के बीच ‘दंगल’ एक्ट्रेस लगातार अपने सोशल मीडिया पर अपनी वर्क ट्रिप डायरी की झलकियां शेयर करती रही हैं। 
 
लद्दाख से फातिमा ने शेयर की तस्वीरें
लद्दाख में बिताए गए समय की एक हाइलाइट बात यह थी कि उन्हें बहुत समय बाद बुलेट बाइक मिली थी, और उन्होंने इस एक्सपीरियंस को मजेदार बताया. अपनी फिल्म धक-धक के लिए मोटरसाइकिल चलाने के सालों बाद, फातिमा ने इंस्टाग्राम पर अपनी खुशी और घबराहट का इज़हार किया. उन्होंने बाइक के साथ पोज़ देते हुए अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जबकि आखिरी पोस्ट में फातिमा का एक वीडियो है जिसमें वह बाइक की सवारी का आनंद लेती दिख रही हैं.
 
पोस्ट शेयर करते हुए फातिमा ने कैप्शन में लिखा, “सदियों बाद बाइक पर वापस! आखिरी बार पहाड़ों में धक-धक के दौरान बाइक चलाई थी, और लगभग भूल ही गई थी कि वहां कितना सुकून मिलता है. सूर्यास्त का पीछा किया, दो बार चूक गई. वापस मुड़ते-मुड़ते रात हो गई. और रात में बाइक चलाना ज़्यादा समझदारी भरा नहीं था, खासकर जब तुम कॉन्फिडेंट राइडर न हो । 
 
फातिमा ने शेयर किया अपना एक्सपीरियंस
उन्होंने आगे कहा, “ठंडी उंगलियां, चकाचौंध कर देने वाली किरणें, बड़े-बड़े ट्रक, लगभग कोई रोड लाइट नहीं. सब मिला के थोड़ा नर्वस करने वाला था. फिर भी, सुरक्षित घर पहुंच गई और बहुत मज़ा आया.” फातिमा के इस पोस्ट पर फैन्स के लगातार कमेंट आ रहे हैं. लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, “तुम कमाल की लड़की हो.” एक अन्य ने कमेंट किया, “बहुत स्टाइलिश लग रही हो” एक और यूजर ने लिखा, “यह बहुत बढ़िया है!
 
कोयलांचल लाइव डेस्क