Date: 15/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

04 को जमालपुर मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट सहित सुल्तानगंज के गंगा मेरिन ड्राइव के साथ अनेकों योजनाओं की होगी शिलान्यास  
 

10/3/2025 5:06:59 PM IST

49
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edit by umesh tiwary .
 
Munger  :  04 अक्टूबर 2025  को 11:00 बजे दिन में  लौह नगरी जमालपुर मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट का सहित सुल्तानगंज के गंगा मेरिन ड्राइव के साथ अनेकों योजनाओं का शिलान्यास होगा। मौके पर  बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री  सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ़ ललन सिंह,  केंद्रीय राज्य मंत्री प्रोo एस. पी. सिंह बघेल,  केंद्रीय राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन मुंगेर जिला के लौह नगरी जमालपुर पहुंचेंगे। जहां वे  बियाडा के जमीन पर 250 करोड़ की लागत से बनने वाले मदर डेयरी के मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट का शिलान्य करेंगे। उसके बाद जमालपुर के जे एस ए ग्राउंड में मुंगेर से सुल्तानगंज के गंगा मेरिन ड्राइव के साथ अनेकों योजनाओं का शिलान्यास करते हुए लाभुकों से संवाद कर एक विशाल जन समूह को संबोधित करेंगे । जिसको लेकर जिला प्रशासन के द्वारा तैयारी को मृत रूप दिया जा रह है । जमालपुर के गोल्फ ग्राउंड में हैलीपेड बनाया जा रहा तो बियाड़ा में मदर डेयरी के भूमि पूजन के शिलान्यास की तैयारी और जमालपुर के जे एस ए ग्राउंड में भव्य वाटर प्रूफ पंडाल , स्टॉल और अन्य चीजों को बनाया जा रहा है । तो इधर सुरक्षा को ले कर भी विशेष इंतजाम किया जा रहे है । स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने बताया कि जमालपुर जो कि एक लौह नगरी है और यहां रेल कारखाना भी है अब कई वर्षों के बाद एक बड़ा प्रोजेक्ट मदर डेयरी के प्लांट के रूप में यहां की जनता को मिलने जा रहा है । जिससे यहां एक औद्योगिक क्रांति होगा और उससे रोजगार के कई अवसर खुलेंगे और शहर का विकास होगा । 
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तयाज खान की रिपोर्ट