Date: 29/12/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

नप गए थाना प्रभारी संतोष सिंह, 2 पुलिस पदाधिकारी हुए लाइन क्लोज 

12/29/2025 4:18:18 PM IST

77
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamtada : एस पी राजकुमार मेहता ने थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह को निलंबित कर दिया। बताते चलें कि बीते 24 दिसंबर को जामताड़ा शहर के व्यस्तम इलाके व व्यवसायिक केन्द्र कायस्थ पाड़ा मोड़ पर स्वर्ण व्यवसाई को दिन दहाड़े गोली मारकर अपराधियों के द्वारा लूटकांड को अंजाम दिया गया था। इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन के द्वारा चौबीस घंटे में अपराधियों को गिरफ्तार करने का बयान दिया गया था लेकिन चार दिन 96 घंटा बीत जाने के बाद भी अपराधी पुलिस से गिरफ्त से दूर है.पुलिस अधीक्षक, जामताड़ा  द्वारा जामताड़ा थाना अंतर्गत अपराध नियंत्रण में बिफलता तथा क्षेत्र में अपराधी गतिविधि पर अंकुश लगाने में लापरवाही  बरतने के आरोप में जामताड़ा थाना प्रभारी सह पुoनिo संतोष कुमार सिंह, को तत्काल प्रभाव निलंबित कर दिया है.साथ ही बीते 25/26 दिसंबर की रात्रि में मिहिजाम थाना क्षेत्र अंतर्गत शिर्डी ज्वेलरी दुकान में घटित चोरी की घटना घटित हुई हैl घटना की रात्रि में मिहिजाम थाना के गश्ती दल एवं टाइगर मोबाइल दल के लापरवाही पूर्वक रात्रि गश्ती करने तथा क्षेत्र में सामाजिक तत्व एवं अपराध कर्मियों पर निगरानी नहीं रखने के लापरवाही के लिए मिहिजाम थाना के रात्रि गस्ती टीम के पदाधिकारी ASI अजय कुमार आरक्षी /567 परमेश्वर मण्डल आरक्षी /206 मनबोध कुमार सिंह तथा मिहिजाम टाइगर मोबाइल का आरक्षी निशांत चक्रबर्ती एवं प्रदीप दास को निलंबित कर लाइन हाजिर किया गया है। 
 
कोयलांचल लाइव के लिए जामताड़ा से निशिकांत मिस्त्री की रिपोर्ट