Date: 09/12/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

फर्जी वोटिंग करते पकड़े गए दो युवक

11/6/2025 3:56:39 PM IST

83
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By -Vikash 
 
Darbhanga : दरभंगा जिले के अलीनगर विधानसभा क्षेत्र में बोगस वोटिंग डालते हुए दो लोगो को गिरफ्तार किया गया है। मामला घनश्याम थाना क्षेत्र के बूथ नंबर 172 का है। आरोपी केशव कुमार और सौरभ कुमार को घनश्याम पुलिस पकड़कर ले गई है। 
बोगस वोटिंग (Bogus Voting) का मतलब होता है, फर्जी या गैरकानूनी तरीके से वोट डालना। यानि जब कोई व्यक्ति कानूनी मतदाता न होकर भी मतदान करता है, या किसी और के नाम पर वोट डालता है, तो उसे बोगस वोटिंग कहा जाता है।
बोगस वोटिंग के उदाहरण
किसी और के नाम पर वोट डालना – अगर किसी व्यक्ति की पहचान पत्र (Voter ID) किसी और इस्तेमाल कर ले तो।
एक व्यक्ति का कई बार वोट डालना – यानी एक ही आदमी अलग-अलग जगहों या बार-बार वोट डाल दे।
मृत या काल्पनिक मतदाताओं के नाम से वोट डालना – जब वोटर लिस्ट में जो लोग असल में मौजूद नहीं हैं, उनके नाम पर भी वोट डल जाए।
फर्जी पहचान पत्र का उपयोग – नकली या झूठे दस्तावेज़ों से वोट डालना।
पोलिंग बूथ पर गड़बड़ी करना – जैसे बूथ कैप्चरिंग, जबरदस्ती वोटिंग कराना आदि।
यह अपराध क्यों है:
बोगस वोटिंग लोकतंत्र और चुनाव की निष्पक्षता को नुकसान पहुँचाती है, इसलिए यह कानूनी अपराध है।
भारत में इसे रोकने के लिए चुनाव आयोग और कानून प्रवर्तन एजेंसियाँ सख्त कदम उठाती हैं — जैसे पहचान पत्र की जाँच, EVM पर सुरक्षा, और मतदान केंद्रों पर CCTV व पुलिस की मौजूदगी।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क