Date: 09/12/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 मां-बेटी की हत्या कर  प्रेमिका के लिए खरीदा इतने लाख का फोन..., 
 

12/7/2025 4:07:24 PM IST

14
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Gorakhpur :  गोरखपुर में हुए मां-बेटी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पड़ोसी युवक ने ही दोनों को मारा था।  आरोपी ने लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए हत्या की थी। वारदात के बाद प्रेमिका के लिए मोबाइल खरीदा था।
गोरखपुर के शाहपुर इलाके में मां-बेटी हत्याकांड के आरोपी रजत के खुलासे से पड़ोसी हैरत में हैं। पुलिस की पूछताछ में उसने कबूल किया कि अपनी प्रेमिका को खुश करने के लिए उसने पड़ोस की मुंहबोली बुआ के परिवार को जीवन भर का दुख दे दिया। 
''बुआ'' और उनकी बेटी का कत्ल कर दिया। वारदात के बाद उसने लूटी गई रकम से प्रेमिका को 1.5 लाख रुपये का मोबाइल फोन दिया था। प्रेमिका के पिता को कर्ज चुकाने के लिए दो लाख रुपये दिए थे। रजत ने प्रेमिका के लिए सोने की अंगूठी बनवाकर रखी थी, जिसे गिफ्ट करने से पहले वह पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी रजत ने पुलिस को यह जानकारी दी। उसने बताया कि पढ़ाई छोड़कर वह प्रॉपर्टी डीलर का काम कर रहा था। पिछले कुछ समय से काम अच्छा नहीं चल रहा था। 
वर्ष 2019 से ही वह मोहल्ले की एक लड़की से प्रेम करता है। उसने पुलिस को बताया कि लड़की के पिता के ऊपर काफी कर्ज हो गया था। इस वजह से उसके घर में काफी परेशानी थी। वह अक्सर इसी बात को लेकर परेशान रहती थी। काम अच्छा न चलने की वजह से वह भी उसकी मदद नहीं कर पा रहा था।आरोपी ने बताया कि मोहल्ले में विमला के घर अक्सर उसका आना-जाना लगा रहता था। उन्हें बुआ कहता था। इसी दौरान उसे पता चला कि विमला के घर में नकदी और गहने रखे हुए हैं। इसी के बाद उसने लूट की साजिश रची। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि वारदात के बाद उसने प्रेमिका के लिए 1.5 लाख रुपये का मोबाइल फोन खरीदा।