Date: 29/12/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सांसद खेल महोत्सव में पहुंचे सीपी चौधरी, मैराथन दौड़ का किया उद्घाटन 

12/21/2025 3:19:01 PM IST

63
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Baghmara: गिरिडीह सांसद खेल महोत्सव के आयोजन के तहत कतरास गढ़ रेलवे इंस्टीट्यूट मैदान में रविवार को सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने मैराथन दौड़ का उद्घाटन किया। वही गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने युवाओं के प्रेरणाश्रोत शहीद भगत सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर युवाओं में जोश भरा। चंद्रप्रकाश चौधरी ने मैराथन दौड़ में आये प्रतिभागियों को हरा झंडा दिखा कर किया रवाना किया। मैराथन दौड़ में सैकड़ों की संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया। सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने खेल महोत्सव के आयोजन को लेकर कहा कि गिरिडीह क्षेत्र के सभी विधानसभा और प्रखंड स्तर पर खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें इनडोर आउटडोर खेल शामिल है। खेल महोत्सव का उद्देश्य है कि युवा खेल से जुड़े और जो प्रतिभावान खिलाड़ी होंगे उन्हें आने वाले समय में बेहतर सुविधा मुहैया करा कर प्रोत्साहित किया जाएगा। ताकि वे अपनी प्रतिभा से जिला और देश के नाम रौशन कर सकें। सभी आयोजन कर्ताओं  को सांसद प्रतिनिधि सुभाष रवानी के द्वारा मोमेंटो देखकर सम्मानित किया गया। बाघमारा क्षेत्र में सभी खेलों के विजेताओं को 23 दिसंबर को पोलो ग्राउंड बाघमारा में आयोजित समारोह में पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा।
 
बाघमारा से कोयलांचल लाइव के लिए काशीनाथ रवानी की रिपोर्ट