Date: 29/12/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

SNMMCH से नवजात चोरी मामले में परिजनों का भारी हंगामा,गोलबंद होने लगा आदिवासी समुदाय 

12/28/2025 3:29:17 PM IST

19
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : - ​धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SNMMCH) में सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए बीती आधी रात को  एक नवजात की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना गायनी वार्ड की है, जहाँ अपनी मां के पास सो रहा बच्चा गायब हो गया। गायब हुए बच्चे को किसी महिला को ले जाते हुए तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई है। घटना रात करीब 8 बजे की है।​ मां जब नींद से उठी तो बच्चा गायब मिला, जिसके बाद अस्पताल परिसर में कोहराम मच गया। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी और हंगामा करना शुरू कर दिया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची। ​पुलिस और अस्पताल प्रशासन फिलहाल वार्ड में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रहे हैं ताकि संदिग्ध की पहचान की जा सके। सीसीटीवी फुटेज की जांच पड़ताल की जा रही है। वार्ड के कर्मचारियों और सुरक्षा गार्डों से भी पूछताछ की जा रही है। घटना के बाद से पूरे अस्पताल में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इधर इस घटना को लेकर अब अस्पताल में आदिवासी समुदाय का जमावड़ा लगाना शुरू हो गया है। सुरक्षा को लेकर आदिवासी समुदाय सीधे तौर पर अस्पताल प्रबंधन को दोषी मानते हुए सवाल खड़े कर रहे है।  
 
संजना सिंह कोयलांचल लाइव डेस्क