Date: 29/12/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

रक्तदान के लिए युवा पीढ़ी आगे आये - मथुरा महतो 
 

12/28/2025 4:09:58 PM IST

20
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Baghmara : बाघमारा के तेतुलमारी में समर्पण एक नेक पहल सामाजिक संस्था द्वारा रक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि टुंडी विधायक सह सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक मथुरा महतो ने उपस्थित हुए और दीप प्रज्वलित कर इसका शुभारंभ किया।मौके पर झारखण्ड पैरा एथलेटिक चैंपियन बॉडी बिल्डर मेघनाथ महतो,संस्था के संस्थापक  सहित कई प्रबुद्धजन मौके पर मौजूद रहे। इस रक्तदान शिविर में दर्जनों युवाओं ने रक्तदान किया।इस दौरान कई महिलाओं ने भी रक्तदान कर समाज मे एक संदेश देने काम किया।
वहीँ मथुरा महतो ने आयोजकों के प्रति  यह कहा कि खासकर रक्तदान के लिए आज के युवा पीढ़ी को आगे आकर समाज मे रख विशेष योगदान करना चाहिए क्योंकि इस तरह के रक्तदान से के जीवन को संरक्षित किया जा सकता है।
 
 
बाघमारा से कोयलांचल लाइव के लिए काशीनाथ रवानी की रिपोर्ट