Date: 10/12/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

मुख्यमंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले पर पूर्व मंत्री दुलाल भुइयाँ के खिलाफ शिकायत दर्ज 

12/7/2025 11:11:31 AM IST

57
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur :  मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में झारखंड परिवहन प्राधिकार के सदस्य एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के केंद्रीय सदस्य प्रमोद लाल ने पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां के विरुद्ध सीतारामडेरा थाना में शिकायत दर्ज कराई है। प्रमोद लाल ने अपनी लिखित शिकायत में आरोप लगाया कि 28 नवंबर 2025 को भुइयांडीह में अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दुलाल भुइयां ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को "शैतान सोरेन" कहकर संबोधित किया था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री राज्य का संवैधानिक पद है और उनके लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग सामाजिक सौहार्द को प्रभावित कर सकता है। शिकायतकर्ता ने पूर्व मंत्री के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 352 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए बिनोद केसरी की रिपोर्ट