Date: 13/01/2026 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सालो से बंद केबल कम्पनी के मजदूरों की अब होगी बल्ले-बल्ले 
 

12/29/2025 5:36:07 PM IST

87
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur: सालो से बंद केबल कंपनी को वेदांता कम्पनी ने रिवाइवल योजना के तहत जैसे ही मंजूरी दी मजदूरों के चहरे खिल उठे। मजदूर इसको लेकर  लिए अब केबल कम्पनी के गेट पर बैठक कर  वेदांता कम्पनी को सहयोग करते हुए कदमताल मिलाकर काम करने का निर्णय लिया। कम्पनी को दुबारा से खड़ा करने के लिए वेदांता ने काफी टॉप लेवल के जॉब ऑपर्च्युनिटी भी बाहल करने का दावा भी किया है। वेदांता कंपनी के इस पहल को देख मजदूर नेता सागर तिवारी ने बताया कि केबल कम्पनी की केबल कम्पनी के जितने भी मजदूर परिवार है जो अभी वर्तमान में नौकरी ने जिनका नौकरी अभी बच्चा हुआ है वो सभी लगभग 70 के करीब आज बैठक में शामिल हुए है। साथ ही जो मजदूर  जमशेदपुर से बाहर कमाने चले गए उन सबो से आज की बैठक की सहमति ली गई है। सभी मजदूरों ने  वेदांता कंपनी को पूरा सहयोग करने का वादा किया।   वेदांता कम्पनी को 3 दिसंबर को ऑर्डर दिया गया है कि वे 3 महीने के अंदर केबल कम्पनी को टेक ओवर कर काम शुरू करे। वैसे ही  वेदांता कम्पनी  अपनी प्रक्रिया में तेजी ला दी है। बजप्ते  वेदांता ने पब्लिक नोटिस लगाकर और अखबारों में विज्ञापन देकर वेकेंसी निकाल दी।  वेदांता की  इस पहल से  साफ दिखाई दे रहा है कि वेदांता कम्पनी भी जल्द से जल्द केबल कम्पनी को टेकओवर करने के मिजाज में है। 
 
कोयलांचल लाइव के लिए जमशेदपुर से शिवम् मिश्रा की रिपोर्ट