Date: 13/01/2026 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

धनबाद में 38वां श्री श्याम सलोना महोत्सव का होगा भव्य आयोजन 
 

1/6/2026 1:43:20 PM IST

54
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
धनबाद: गोविंदपुर में 38वां श्री श्याम सलोना महोत्सव बड़े ही श्रद्धा और धूमधाम के साथ आयोजित किया जा रहा है। इस तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।आयोजन की शुरुआत 23 जनवरी (शुक्रवार) को भव्य कीर्तन के साथ होगी। इसके बाद 24 जनवरी (शनिवार) को गोविंदपुर भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। वहीं 25 जनवरी (रविवार) को गोविंदपुर से झरिया तक पैदल पदयात्रा निकाली जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में श्याम भक्तों के शामिल होने की संभावना है।इस धार्मिक आयोजन का आयोजन श्री श्याम कीर्तन मंडल गोविंदपुर द्वारा किया जा रहा है। आयोजन को सफल बनाने में बलराम अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल, जयप्रकाश मित्तल, राजीव मित्तल, विवेक लोधा, सूरज सरिया, बजरंग अग्रवाल, संजीव मित्तल एवं आदित्य अग्रवाल की अहम भूमिका बताई जा रही है।आयोजकों ने बताया कि यह महोत्सव आपसी भाईचारे, भक्ति और सामाजिक समरसता का संदेश देता है। आयोजन स्थल अग्रसेन भवन, गोविंदपुर को भव्य रूप से सजाया जा रहा है। श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आयोजक मंडल ने क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस धार्मिक महोत्सव को सफल बनाने की अपील की है।
 
संजना सिंह कोयलांचल लाइव डेस्क