Date: 24/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

38वाँ एवीसीटी 2021-22 का लीग मैच संपन्न

21/12/2021

7382

बोकारो :-  बीटीपीएस, डीवीसी में चल रहा 38वाँ अखिल घाटी क्रिकेट टूर्नामेंट 2021-22 का अंतिम लीग मैच संपन्न हो गया। प्रथम सत्र में डीएसटीपीएस की टीम ने टॉस जीतकर 6 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में कुल 161 रन का लक्ष्य आरटीपीएस की टीम को दिया। आरटीपीएस की टीम 4 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर की समाप्ति पर कुल 126 रन बना पायी एवं हार गई। आरटीपीएस के स्टीफन जे. राजन ने 41 रन बनाया और बॉलिंग करते हुए 04 विकेट भी लिया ,जिन्हें मैन ऑफ द मैच की खिताब अम्पायर रंजीत पारिदा से नवाज़ा गया।

द्वितीय सत्र में सीटीपीएस की टीम ने टॉस जीता और 15.2 ओवर में कुल 79 रन का लक्ष्य देकर ऑल आउट हो गई। बीटीपीएस की टीम 80 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 11.2 ओवर में 83 रन बनाया और मैच जीता। बीटीपीएस टीम के सुब्रतो पाल मैन ऑफ द मैच हुए जिन्हें आर.पी. सिंह, एसडीई, मुकेष कुमार, उप प्रबंधक(वित्त) तथा मो. तारीक सईद, उप निदेषक(मा.सं.), सतर्कता ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया।

  38वाँ एवीसीटी 2021-22 का सेमी फाइनट क्रिकेट मैच स्वामी विवेकानंद स्टेडियम में खेला जाएगा। प्रथम सत्र में मेजबान टीम बीटीपीएस का मुकाबला एमटीपीएस टीम के साथ होगा। द्वितीय सत्र में डीएसटीपीएस बनाम डीवीसी मैथन की टीम आमने-सामने होगी।