Date: 09/05/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

अमेरिका के न्यूयॉर्क में धुआँधार फायरिंग, 10 मृत और कई घायल
 

15-05-2022

7378
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
अमेरिका : न्यूयॉर्क के सुपर मार्केट में भीषण गोलीबारी हुई है, जिसमें 10 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई और साथ ही कई लोग घायल भी हो गए। जानकारी के मुताबिक फायरिंग बफेलो में जेफरसन एवेन्यू के पास हुई है। वही बताया गया है कि गोलीबारी करने वाले अपराधी ने मिलिट्री स्टाइल के कपड़े पहन रखे थे, और उसके शरीर पर 'सुरक्षा कवच' भी था | घटना के बाद जब स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तब उन्होंने पाया कि सुपर मार्केट के बाहर मृतकों के शव और गंभीर रूप से घायल लोग जमीन पर पड़े हुए थे | साथ ही कुछ अन्य पीड़ित लोग और मृतकों का शव मार्केट के अंदर मौजूद था, जिसमे से एक पूर्व पुलिस अधिकारी की भी मौत हो गयी | हलाकि अंत में गोलीबारी करने वाले अपराधी ने आत्मसमर्पण कर दिया है। अपराधी के भारी हथियारों, टैक्टिकल गियर और एक कैमरे को जप्त कर लिया गया है | पुलिस ने आपातकालीन सेवाएं शुरू कर दी है और जनता से मार्केट आने से बचने की बात कही है |
 
कोयलांचल लाइव डेस्क