Date: 10/08/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

ट्रंप की वापसी के बाद अमेरिका से भारत का क्रूड ऑयल आयात 51% बढ़ा

8/3/2025 11:00:29 AM IST

37
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Saba Afrin  
 
World News :राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार सत्ता में आने के बाद भारत ने अमेरिका से क्रूड ऑयल का इंपोर्ट बढ़ा दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जनवरी 2025 के बाद से इंडिया का आयात यूएस के साथ 51 प्रतिशत बढ़ा है। भारत ने अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के आने के बाद से ही अपना ऑयल इंपोर्ट बढ़ा दिया है. जनवरी 2025 के बाद से इंडिया ने यूएस के साथ ज्यादा तेल खरीदना शुरू हो गया है. दूसरी बार ट्रंप के प्रेसिडेंट बनने के बाद भारत का क्रूड ऑयल आयात अमेरिका से 51 प्रतिशत बढ़ा है. यह बहुत दिलचस्प बात है. क्योंकि पिछले वर्ष की तुलना में आयात में आधे से अधिक की वृद्धि हुई है। डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद भारत ने क्रूड ऑयल का आयात तेजी से बढ़ा दिया है. ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी 2025 से भारत ने अमेरिका से तेल खरीदने की रफ्तार बढ़ाई है. पिछले साल इस दौरान भारत ने 0.18 मिलियन बैरल प्रतिदिन तेल आयात किया था, जो इस साल बढ़कर 0.271 मिलियन बैरल प्रतिदिन हो गया है. अप्रैल-जून 2025 में तो यह वृद्धि और तेज हुई, जो 2024 की तुलना में 114% ज्यादा है।
बढ़ सकता है इंपोर्ट
इस बढ़ोतरी का असर आर्थिक आंकड़ों में भी दिख रहा है. 2024-25 की पहली तिमाही में जहां भारत ने 1.73 बिलियन डॉलर का तेल आयात किया. वहीं, 2025-26 की पहली तिमाही में यह राशि बढ़कर 3.7 बिलियन डॉलर हो गई. जुलाई 2025 में भारत ने जून की तुलना में 23% ज्यादा क्रूड ऑयल अमेरिका से मंगवाया. भारत के कुल क्रूड इंपोर्ट में अमेरिका की हिस्सेदारी पहले 3% थी, जो जुलाई में बढ़कर 8% हो गई. सरकारी सूत्रों का कहना है कि 2025-26 के वित्तीय वर्ष में भारतीय कंपनियां अमेरिका से क्रूड ऑयल आयात को 150% तक बढ़ा सकती हैं.
LPG और LNG का इंपोर्ट बढ़ा
तेल के अलावा, भारत ने अमेरिका से लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस (LPG) और लिक्विफाइड नेचुरल गैस (LNG) का आयात भी बढ़ाया है. 2024-25 में LNG आयात 1.41 बिलियन डॉलर से बढ़कर 2.46 बिलियन डॉलर हो गया. सूत्रों के मुताबिक, भारत और अमेरिका के बीच एक बड़ा LNG कॉन्ट्रैक्ट भी चर्चा में है, जिसकी कीमत अरबों डॉलर हो सकती है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच रणनीतिक साझेदारी मजबूत है. यह रिश्ता साझा हितों और लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित है. उन्होंने बताया कि दोनों देशों के बीच ऊर्जा सहयोग अब इस रिश्ते का अहम हिस्सा बन गया है. भारत की यह रणनीति दिखाती है कि वह अमेरिका के साथ आर्थिक और कूटनीतिक संबंधों को और मजबूत करना चाहता है। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क