Date: 15/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

डेड इकोनॉमी से लेकर तेल तक: काशी से PM मोदी ने ट्रंप को दिया करारा जवाब

8/2/2025 4:11:39 PM IST

136
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By -Saba Afrin 
 
भारत की सांस्कृतिक राजधानी काशी एक बार फिर बनी ऐतिहासिक राजनीतिक बयान का गवाह। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी से एक ऐसा संदेश दिया जो सिर्फ देशवासियों के लिए नहीं, बल्कि वैश्विक मंच पर भी स्पष्ट रूप से गूंजा — खासकर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयानों के संदर्भ में। हाल ही में ट्रंप ने भारत की अर्थव्यवस्था को 'डेड इकोनॉमी' करार दिया था, और तेल व्यापार को लेकर भी भारत पर तंज कसे थे। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने बिना नाम लिए, गंगा किनारे दिए अपने भाषण में उन तमाम आलोचनाओं का जवाब मजबूती से दिया। भारत कभी Dead Economy नहीं था, और न कभी होगा। यह देश 140 करोड़ सपनों और संकल्पों से चलता है, और आज वैश्विक मंच पर हमारी स्थिति पहले से कहीं ज़्यादा मजबूत है। तेल के मुद्दे पर भी पीएम मोदी ने जोर देते हुए कहा कि भारत न केवल पेट्रोलियम आयात के वैकल्पिक समाधान खोज रहा है, बल्कि ग्रीन एनर्जी में भी तेजी से अग्रसर है। उन्होंने कहा – 'आज भारत सौर ऊर्जा, हाइड्रोजन मिशन और बायोफ्यूल जैसे क्षेत्रों में दुनिया को लीड कर रहा है। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क