Date: 24/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बैडमिंटन में भारतीय खिलाड़ियों ने दिखाया करिश्मा-- 73 साल में पहली बार  हराया इन्डोनेशिया को 3-0 से

16-05-2022

7384
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
थाईलैंड: खेल की दुनिया में इतिहास रचते हुए भारतीय बैडमिंटन टीम ने पहली बार प्रतिष्ठित थॉमस कप का फाइनल जीत लिया है।  भारत के लिए यह ऐतिहासिक जीत इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि 73 साल में पहली बार भारत ने 14 बार के थॉमस कप विजेता रहे इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर बड़ा उलटफेर करते हुए भारतीयों को विश्व खेल इतिहास में गौरव का एहसास कराया है। 1979 के बाद भारतीय टीम इस इवेंट में कभी अंतिम चार तक भी नहीं पहुंची थी ।
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन और किदांबी श्रीकांत ने सिंगल्स मुकाबलों में तो चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज रानकी रेड्डी की जोड़ी ने डबल्स में इन्डोनेशिया की टीम को परास्त किया ।
इसके पहले भारतीय टीम ने ग्रुप राउंड में तीन में से दो मैच जीते थे। जबकि एक में भारत को हार का सामना करना पड़ा था ।
भारत ने जर्मनी और कनाडा को 5-0 के भारी अंतर से हराया था जबकि ताइवान से 3-2 से हार का सामना करना पड़ा था ।
यह पहला मौका था जब थॉमस कप में राष्ट्रगान भी बजा और तिरंगा भी गर्व से लहराया।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क