Date: 24/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

15 ,16 जुलाई को 61 वां सुब्रतो कप इंटरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 

12-07-2022

7384
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
धनबाद : 61 वां सुब्रतो कप इंटरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन एक सितंबर से 17 अक्टूबर 2022 तक नई दिल्ली में किया जाएगा। वहीं एक अगस्त से 4 अगस्त 2022 तक प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए जिला खेल पदाधिकारी ने कहा  कि प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में जिले की (अंडर 14-17 बोय्ज) और  (अंडर 17 गर्ल्स) टीम का चयन करने के लिए 15 व 16 जुलाई को सभी प्रखंड में प्रखंड स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। धनबाद सदर में बिरसा मुंडा स्टेडियम, कलियासोल में भुरसा फुटबॉल मैदान, एगारकुंड में मेड़हा फुटबॉल मैदान, निरसा रतनपुर फुटबॉल मैदान, गोविंदपुर भितीया फुटबॉल मैदान, टुंडी संत जेवियर विद्यालय, पूर्वी टुंडी में मिशन स्कूल पोखरिया, बलियापुर हवाई अड्डा फुटबॉल मैदान, बाघमारा बीटीएम उच्च विद्यालय और तोपचांची में संत जॉन डी ब्रिटो विद्यालय में 15 व 16 जुलाई को प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। वहीं जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी राज्य सरकार या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सरकारी विद्यालय और गैर सरकारी विद्यालयों के नियमित विद्यार्थी होने चाहिए। प्रतियोगिता नॉकआउट पद्धति पर आधारित होगी। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क